ट्रंप के टैरिफ का झटका: भारत से अमेरिका भेजे गए iPhones पर लगेगा 25% शुल्क, Apple के प्लान्स पर संकट

Apple को भारत से अमेरिका iPhone भेजना पड़ेगा महंगा

Suditi Raje | Published: July 31, 2025 17:18 IST, Updated: July 31, 2025 17:18 IST
ट्रंप के टैरिफ का झटका: भारत से अमेरिका भेजे गए iPhones पर लगेगा 25% शुल्क, Apple के प्लान्स पर संकट

नई दिल्ली, 31 जुलाई 2025

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा ने Apple की भारत को iPhone निर्यात हब बनाने की रणनीति को तगड़ा झटका दिया है। इस फैसले का सीधा असर न सिर्फ Apple की भारत में मैन्युफैक्चरिंग योजनाओं पर पड़ेगा, बल्कि भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात सेक्टर को भी गंभीर नुकसान हो सकता है।

अमेरिका भेजे गए iPhones पर अब लगेगा भारी शुल्क

1 अगस्त 2025 से अमेरिका, भारत में बने iPhones पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क वसूलेगा। यानी अब Apple को या तो इस बढ़े हुए टैरिफ को खुद वहन करना होगा या फिर इसकी कीमत उपभोक्ताओं से वसूलनी पड़ेगी।

Apple की “चीन-प्लस-वन” रणनीति को झटका

Apple बीते कुछ वर्षों से अपनी “चीन-प्लस-वन” रणनीति के तहत भारत में उत्पादन को बढ़ावा दे रहा था। फॉक्सकॉन जैसे पार्टनर्स के जरिए कंपनी भारत में बड़ी संख्या में iPhones बना रही थी। हाल के महीनों में अमेरिका भेजे गए करीब आधे iPhones भारत में ही निर्मित हुए थे।

भारतीय बाज़ार में Apple की पकड़

भारत के प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में Apple की हिस्सेदारी लगभग 55 प्रतिशत है। IDC के मुताबिक, अमेरिका में बिकने वाले iPhones में से करीब 25 फीसदी भारत से एक्सपोर्ट होते हैं, जिनकी वार्षिक कीमत लगभग 6 अरब डॉलर होती है।

यह भी पढ़े:  अश्लील कंटेंट पर सरकार की बड़ी कार्रवाई: Ullu और ALTT समेत 25 ऐप्स पर लगा बैन

IDC इंडिया के सीनियर एनालिस्ट नवकेंदर सिंह ने बताया कि ट्रंप का यह फैसला Apple की भारत में निवेश योजनाओं और लॉन्ग-टर्म प्रोडक्शन स्ट्रैटेजी को प्रभावित कर सकता है।

क्या होगा Apple का अगला कदम?

Counterpoint Research के वाइस प्रेसिडेंट नील शाह के अनुसार, Apple या तो टैरिफ का बोझ खुद उठाएगा या फिर बढ़ी हुई कीमतों को ग्राहकों पर डाल सकता है। पहले से ही Apple को TSMC की नई 3nm चिप्स के महंगे दामों और अन्य कंपोनेंट्स की लागत से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में कंपनी को लागत कम करने के लिए नए रास्ते तलाशने होंगे, ठीक वैसे ही जैसे सैमसंग ने अपने फोल्डेबल फोन्स के साथ किया था।

भारत से कितना हुआ iPhone एक्सपोर्ट?

सुत्रो के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में भारत से 5 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के iPhones का निर्यात किया गया, जो देश के कुल स्मार्टफोन एक्सपोर्ट का लगभग 70 प्रतिशत है। पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 3 अरब डॉलर था, यानी इस बार एक्सपोर्ट में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है।

डोनाल्ड ट्रंप के इस टैरिफ फैसले ने भारत में Apple की विकास रणनीति के सामने नई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं। यह देखना अब दिलचस्प होगा कि Apple इस परिस्थिति से कैसे निपटता है—क्या वह भारत में मैन्युफैक्चरिंग जारी रखेगा या फिर किसी अन्य देश की ओर रुख करेगा। वहीं, भारत सरकार के लिए भी यह एक बड़ा अवसर हो सकता है कि वह टैरिफ से निपटने के लिए अमेरिकी प्रशासन से रणनीतिक बातचीत करे।

यह भी पढ़े:  Kingdom ट्रेलर इवेंट: Vijay Deverakonda के 40 फीट कटआउट के साथ होगा ग्रैंड लॉन्च