डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क पर बोला हमला: “दुकान बंद करो और दक्षिण अफ्रीका लौट जाओ”, टेस्ला की सब्सिडी खत्म करने की दी धमकी
बिग ब्यूटीफुल बिल पर मस्क के विरोध से बौखलाए ट्रंप, सब्सिडी खत्म करने की दी धमकी

नई दिल्ली, 1 जुलाई 2025
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति उद्योगपति एलन मस्क के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। ट्रंप ने अब खुलेआम मस्क को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वह उनके ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ का विरोध जारी रखते हैं, तो टेस्ला और उनकी अन्य कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी बंद कर दी जाएगी। ट्रंप ने मस्क को यह तक कह दिया कि “अपनी दुकान समेटो और दक्षिण अफ्रीका वापस लौट जाओ।”
ट्रंप की तीखी टिप्पणी: सब्सिडी के बिना मस्क खत्म
डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “एलन मस्क को पहले से ही पता था कि मैं इलेक्ट्रिक वाहन (EV) जनादेश के खिलाफ हूं। EVs ठीक हैं, लेकिन इन्हें हर किसी पर थोपना गलत है। मस्क को इतिहास में किसी भी व्यक्ति से ज्यादा सब्सिडी मिली है। अगर सरकार ये सब्सिडी बंद कर दे, तो उसे अपनी दुकान बंद करनी पड़ सकती है और वह दक्षिण अफ्रीका लौट जाएंगे।”
ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर मस्क को सरकारी समर्थन न मिले, तो
- कोई रॉकेट लॉन्च नहीं होगा,
- कोई सैटेलाइट नहीं भेजा जाएगा,
- और न ही इलेक्ट्रिक कारें बनेंगी।
उन्होंने अमेरिका की सरकारी दक्षता विभाग (Department of Efficiency) से इस मसले पर तुरंत विचार करने को भी कहा।
यह भी पढ़े: 1 जुलाई से बदल गए कई बड़े नियम: रेल किराया, गैस सिलेंडर, क्रेडिट कार्ड पेमेंट से लेकर GST तक होगा असर
मस्क ने दी थी राजनीतिक चेतावनी
दरअसल, एलन मस्क ने हाल ही में ट्रंप के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ की सोशल मीडिया पर सख्त आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि यह बिल देश पर कर्ज का बोझ बढ़ा देगा और सरकार की फिजूलखर्ची को बढ़ावा देगा।
मस्क ने यह भी चेतावनी दी थी कि, “जो सांसद इस बिल का समर्थन करेंगे, उन्हें 2026 के प्राइमरी चुनावों में हार का सामना करना पड़ेगा।”
इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह बिल पास होता है, तो वे अगले ही दिन अपनी नई राजनीतिक पार्टी लॉन्च करेंगे। मस्क का मानना है कि अमेरिकी जनता को डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स के अलावा भी एक विकल्प मिलना चाहिए जो उनकी असली आवाज बने।
मस्क vs ट्रंप: टकराव की वजह क्या है?
एलन मस्क अमेरिका में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी तकनीकी और अंतरिक्ष कंपनियों के मालिक हैं, जिनमें टेस्ला, स्पेसएक्स, न्यूरालिंक और स्टारलिंक शामिल हैं। ये कंपनियां अमेरिकी सरकार से भारी सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट्स पाती हैं।
ट्रंप का कहना है कि यदि मस्क खुद को राजनीति में सक्रिय करेंगे और उनके कानूनों का विरोध करेंगे, तो उन्हें सरकारी लाभ नहीं मिलना चाहिए।
राजनीतिक उथल-पुथल की आहट?
अब जब मस्क खुद राजनीतिक पार्टी शुरू करने की बात कर चुके हैं, और ट्रंप 2024 के राष्ट्रपति चुनावों के लिए प्रचार में लगे हुए हैं, तो यह टकराव सिर्फ व्यापारिक या वैचारिक नहीं, बल्कि सीधा राजनीतिक मोड़ ले सकता है।
एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की यह जुबानी जंग आने वाले समय में अमेरिकी राजनीति, टेक इंडस्ट्री और इकोनॉमी तीनों पर असर डाल सकती है। क्या मस्क अपनी पार्टी लॉन्च करेंगे? क्या ट्रंप सच में टेस्ला की सब्सिडी बंद करेंगे? फिलहाल, इन सवालों के जवाब समय ही देगा।
यह भी पढ़े: Dhanush ने ‘Tere Ishk Mein’ की शूटिंग पूरी की, खून से लथपथ तस्वीर ने बढ़ाई दर्शकों की उत्सुकता