नागपुर में पत्नी ने रची पति की हत्या की साजिश, प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट — बीमारी के दौरान पनपा था रिश्ता

रिश्तों में जहर घोलता प्यार, नागपुर में पत्नी का खौफनाक चेहरा आया सामने

Suditi Raje | Published: July 7, 2025 15:33 IST, Updated: July 7, 2025 15:33 IST
नागपुर में पत्नी ने रची पति की हत्या की साजिश, प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट — बीमारी के दौरान पनपा था रिश्ता

नई दिल्ली, 7 जुलाई 2025


महाराष्ट्र के नागपुर शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की मर्यादा और भरोसे को झकझोर कर रख दिया है। तरुड़ी खुर्द इलाके में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही बीमार पति की गला दबाकर हत्या कर दी। मामला सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

चलने-फिरने में असमर्थ था पति, पत्नी ने रच लिया था इश्क


मृतक की पहचान 38 वर्षीय चंद्रसेन रामटेके के रूप में हुई है, जो पिछले एक साल से पैरालिसिस से पीड़ित थे और पूरी तरह पत्नी पर निर्भर थे। इसी दौरान चंद्रसेन की पत्नी दिशा का संपर्क 28 वर्षीय असिफ उर्फ राजाबाबू टायरवाला से हुआ और दोनों के बीच प्रेम संबंध पनपने लगे।

यह भी पढ़े: बिहार में पोस्टर वॉर: एक साथ Modi-Nitish, मगर प्रचार में दिखा गठबंधन का अंतर

पति बना राह का कांटा, रच दी हत्या की योजना


जांच में सामने आया है कि चंद्रसेन को जब पत्नी के अफेयर का शक हुआ, तो घर में तनाव बढ़ने लगा। परेशान दिशा और असिफ ने मिलकर चंद्रसेन को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की रात दिशा ने पति का हाथ कसकर पकड़ा और असिफ ने तकिए से उसका दम घोंट दिया।

हत्या को बीमारी से मौत बताने की कोशिश


वारदात को अंजाम देने के बाद दिशा ने चतुराई से इसे सामान्य मौत दिखाने की कोशिश की। उसने बताया कि चंद्रसेन की तबीयत बिगड़ने से उनकी मौत हो गई है। लेकिन पोस्टमॉर्टम में दम घुटने की पुष्टि होते ही पूरा मामला संदिग्ध हो गया।

पुलिस की पूछताछ में टूटा सच, दोनों आरोपी गिरफ्तार


वाठोडा पुलिस ने जब दिशा से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने दिशा और उसके प्रेमी असिफ को गिरफ्तार कर हत्या का केस दर्ज किया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।


एक बीमार पति, जिस पर पत्नी को सहारा बनना चाहिए था, उसी के साथ धोखा और फिर हत्या—इस वारदात ने इंसानी रिश्तों को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या इस साजिश में कोई और भी शामिल था या नहीं।

यह भी पढ़े: ‘Cocktail 2’ की शूटिंग अगस्त से शुरू, कृति सेनन, शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना निभाएंगे मुख्य भूमिकाएं