पहलगाम में आतंकियों का कायराना हमला, कई पर्यटक घायल — दो की हालत गंभीर

शांति की वादियों में गोलियों की गूंज, पहलगाम में खून से सनी छुट्टियां

Suditi Raje | Published: April 22, 2025 18:50 IST, Updated: April 22, 2025 18:50 IST
पहलगाम में आतंकियों का कायराना हमला, कई पर्यटक घायल — दो की हालत गंभीर

22अप्रैल 2025, नई दिल्ली

जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में आज शाम आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दहशत फैला दी। सूत्रों के मुताबिक, कुछ पर्यटकों को गोली लगी है, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

फायरिंग की गूंज और भगदड़


मौके पर मौजूद चश्मदीदों के अनुसार, इलाके में अचानक गोलियों की आवाज गूंजने लगी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। सुरक्षाबल और पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया है और पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

कम से कम 10 लोग हो सकते हैं घायल


सूत्रों के अनुसार, इस हमले में कम से कम 10 पर्यटक घायल हुए हैं। इनमें 6 लोगों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि घायलों की संख्या और बढ़ सकती है। जानकारी के अनुसार, इस हमले में कुछ स्थानीय लोग भी जख्मी हुए हैं।

https://twitter.com/vishalpcbvisha1/status/1914629244342178271

पहलगाम— पर्यटकों का प्रिय स्थल बना आतंकियों का निशाना


पहलगाम, जम्मू-कश्मीर का एक शांत और सुंदर पर्यटन स्थल है, जो हर साल लाखों पर्यटकों को आकर्षित करता है। गर्मियों की छुट्टियों में यहां पर्यटकों की संख्या और अधिक बढ़ जाती है। इस हमले ने लोगों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है।
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियानों के कारण वे बौखलाए हुए हैं और अब आम जनता व पर्यटकों को निशाना बना रहे हैं।

बीजेपी नेता रविंद्र रैना का बयान


इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा,

“इन बुजदिल पाकिस्तानी आतंकियों ने निहत्थे और मासूम पर्यटकों पर हमला किया है, जो बेहद शर्मनाक और कायराना हरकत है। आतंकियों और उनके मददगारों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”

रैना ने आगे कहा कि सुरक्षा बल जल्द ही इन आतंकियों का सफाया करेंगे, और कश्मीर में शांति भंग करने की हर कोशिश को नाकाम किया जाएगा।

पहलगाम में हुआ यह आतंकी हमला एक गंभीर चेतावनी है कि कश्मीर में अभी भी आतंकी खतरा पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अब इस घटना की तह तक जाने में जुट गई हैं, ताकि जिम्मेदारों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त सजा दी जा सके।