पाकिस्तान में तख्तापलट की अटकलों पर मचा सियासी घमासान, सरकार ने कहा- जरदारी पूरी तरह सुरक्षित, अफवाहें बेबुनियाद

सोशल मीडिया पर तख्तापलट की चर्चाएं तेज़, नकवी बोले- देश को अस्थिर करने की साजिश

Suditi Raje | Published: July 11, 2025 18:50 IST, Updated: July 11, 2025 18:50 IST
पाकिस्तान में तख्तापलट की अटकलों पर मचा सियासी घमासान, सरकार ने कहा- जरदारी पूरी तरह सुरक्षित, अफवाहें बेबुनियाद

नई दिल्ली, 11 जुलाई 2025

पाकिस्तान की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है। सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को पद से हटाया जा सकता है और उनकी जगह सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर खुद देश के राष्ट्रपति बनना चाहते हैं। इस कथित तख्तापलट की चर्चाओं ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। हालांकि, पाकिस्तान सरकार ने इन सभी खबरों को साफ तौर पर अफवाह करार देते हुए खारिज कर दिया है।

गृह मंत्री नकवी का बयान – “साजिशन फैलाई जा रही हैं झूठी बातें”

गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह पूरा नैरेटिव एक “दुर्भावनापूर्ण अभियान” का हिस्सा है, जिसका मकसद देश के शीर्ष नेतृत्व को बदनाम करना है। उन्होंने कहा, “ना तो राष्ट्रपति जरदारी के इस्तीफे की कोई योजना है और ना ही ऐसी किसी मंशा की बात हुई है। राष्ट्रपति और सेना के बीच रिश्ते पूरी तरह मजबूत और सौहार्दपूर्ण हैं।”

जनरल मुनीर को लेकर अफवाहों पर भी रोक

कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर सत्ता की ओर कदम बढ़ा रहे हैं और खुद राष्ट्रपति बनना चाहते हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नकवी ने कहा, “जनरल मुनीर देश की स्थिरता और सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं। उन पर लग रहे राजनीतिक महत्वाकांक्षा के आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं।”

उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब एक सोची-समझी योजना के तहत किया जा रहा है ताकि सेना, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया जा सके।

यह भी पढ़े: सावन की पहली बारिश ने दिल्ली-NCR में मचाई धूम, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

जरदारी और मुनीर के रिश्तों में कोई तल्खी नहीं

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और जनरल मुनीर के बीच अब तक किसी तरह के टकराव की कोई खबर सामने नहीं आई है। 2022 में सेना प्रमुख बने जनरल मुनीर और 2024 में राष्ट्रपति बने जरदारी के बीच आपसी तालमेल सामान्य बताया जा रहा है।

सत्ताधारी गठबंधन में भी किसी तरह की खटास की खबरें नहीं हैं। जरदारी और उनके बेटे बिलावल भुट्टो का प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ अच्छा समन्वय है। हाल ही में भारत-पाकिस्तान तनाव में नरमी के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान का पक्ष प्रभावी तरीके से रखा है।

सरकार ने की अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी

सरकार ने साफ किया है कि सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नकवी ने कहा, “देश को अस्थिर करने वाली ताकतों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”

फिलहाल यह साफ है कि पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व में किसी भी प्रकार का टकराव या तख्तापलट जैसी स्थिति नहीं है, और अफवाहें फैलाने वालों पर सरकार की नजर बनी हुई है।

यह भी पढ़े: ‘Saiyaara’ ट्रेलर रिलीज़: Mohit Suri की रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म में दिखी इमोशंस और जुनून की तगड़ी झलक, अहान पांडे और अनीत पड्डा का दमदार डेब्यू