घी-नींबू से कर रही थी डिटॉक्स’, फिर चाकू चला—पूर्व DGP की मौत का सनसनीखेज मामला

पूर्व DGP ओम प्रकाश की पत्नी ने व्हाट्सएप पर लगाए थे ज़हर देने और नजरबंदी के आरोप, बेटे ने FIR में कहा—‘मां दे रही थी हत्या की धमकियां’

JKA Bureau | Published: April 21, 2025 19:25 IST, Updated: April 21, 2025 19:25 IST
घी-नींबू से कर रही थी डिटॉक्स’, फिर चाकू चला—पूर्व DGP की मौत का सनसनीखेज मामला

21 अप्रैल 2025, नई दिल्ली

कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश की उनके ही घर में चाकुओं से गोदकर की गई हत्या के मामले में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। पुलिस ने उनकी पत्नी पल्लवी और बेटी कृति को हिरासत में लिया है। घटना के पीछे पारिवारिक कलेश और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं बड़ी वजह मानी जा रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक, पल्लवी ने कई व्हाट्सएप ग्रुप्स में लगातार मैसेज भेजकर दावा किया था कि उन्हें ज़हर दिया जा रहा है और वो “बंधक” की तरह रह रही हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि उनके पति के लोग हर वक्त उनका पीछा कर रहे हैं।

हालांकि पुलिस जांच में सामने आया है कि पल्लवी सिज़ोफ्रेनिया जैसी गंभीर मानसिक बीमारियों से पीड़ित थीं और उनके बेटे कार्तिकेश ने भी अपनी शिकायत में बताया है कि मां अवसाद से जूझ रही थीं। इसलिए उनके मैसेज को सीधे तौर पर सच मानना मुश्किल है।

पल्लवी ने अपने एक मैसेज में कहा था—”मैं बंधक हूं। जहां भी जाती हूं, ओम प्रकाश के एजेंट मेरे पीछे होते हैं। मुझे ज़हर दिया जा रहा है, मैंने कई बार उनसे अलग रहने की मांग की लेकिन उन्होंने नहीं मानी।”

उन्होंने आरोप लगाया था कि घर के नौकर तक उनके खाने में ज़हर मिलाते हैं और बेटी कृति भी अब पीड़ित है क्योंकि उसने आवाज़ उठाना शुरू किया। पल्लवी ने यहां तक लिखा था कि अगर उनके या उनकी बेटी के साथ कुछ हुआ, तो इसके लिए ओम प्रकाश ज़िम्मेदार होंगे, चाहे वो घटना “प्राकृतिक” या “दुर्घटनावश” क्यों न लगे।

उन्होंने यह भी बताया था कि वो और उनकी बेटी ‘घी और नींबू’ से खुद को डिटॉक्स करने की कोशिश कर रही थीं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ओम प्रकाश को पहले भी हमले का सामना करना पड़ा था। कुछ महीने पहले पल्लवी ने उनके सिर पर पत्थर से वार किया था।

इस दर्दनाक हत्याकांड की जानकारी ओम प्रकाश के बेटे कार्तिकेश ने दी। उन्होंने अपनी FIR में लिखा—”मेरी मां पिछले एक सप्ताह से पिता को मारने की धमकी दे रही थीं। इसी कारण मेरे पिता अपनी बहन के घर चले गए थे। दो दिन पहले मेरी बहन कृति उन्हें जबरन घर वापस ले आईं।”

FIR में कार्तिकेश ने लिखा कि वो घटना के समय घर पर नहीं थे। “पड़ोसी ने कॉल कर बताया कि पापा नीचे पड़े हैं। जब मैं पहुंचा तो देखा कि खून से लथपथ उनके शरीर पर गंभीर चोटें थीं। पास में टूटी हुई बोतल और चाकू पड़ा था।”

ओम प्रकाश को तुरंत सेंट जॉन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अब पल्लवी और कृति की मानसिक स्थिति, हत्या की योजना और पूर्व घटनाओं की जांच कर रही है। यह मामला न सिर्फ घरेलू हिंसा बल्कि मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी के घातक परिणामों की भी एक गंभीर मिसाल बन गया है।