फेंटानिल संकट पर ट्रंप का बड़ा फैसला: कनाडा से आयात पर 35% टैरिफ, कंपनियों को अमेरिका में कारोबार का न्योता

फेंटानिल से जुड़ा संकट बना आयात टैरिफ की बड़ी वजह, ट्रंप ने कहा- ‘राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं’

Suditi Raje | Published: July 11, 2025 18:08 IST, Updated: July 11, 2025 18:08 IST
फेंटानिल संकट पर ट्रंप का बड़ा फैसला: कनाडा से आयात पर 35% टैरिफ, कंपनियों को अमेरिका में कारोबार का न्योता

नई दिल्ली , 11 जुलाई 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर आक्रामक आर्थिक नीति अपनाते हुए कनाडा से आने वाले सभी उत्पादों पर 35% आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है। यह टैरिफ आगामी 1 अगस्त 2025 से प्रभाव में आएगा। ट्रंप ने अपने फैसले को अमेरिका की सुरक्षा और आर्थिक हितों से जोड़ते हुए कहा कि यह कदम फेंटानिल जैसे खतरनाक ड्रग्स की आपूर्ति पर लगाम लगाने के इरादे से उठाया गया है।

फेंटानिल को बताया राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा

अपने बयान में ट्रंप ने कहा, “कनाडा से हो रही फेंटानिल की अवैध आपूर्ति अमेरिका के लिए एक गंभीर स्वास्थ्य और सुरक्षा संकट बन गई है। यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल है और हम इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते।” उन्होंने कनाडा पर आरोप लगाया कि वह इस घातक ड्रग की आपूर्ति को रोकने में नाकाम रहा है।

तीसरे देशों के जरिए आने वाले उत्पाद भी होंगे टैरिफ के दायरे में

ट्रंप ने स्पष्ट किया कि यदि कोई कनाडाई कंपनी टैक्स से बचने के लिए अपने उत्पाद किसी तीसरे देश के माध्यम से अमेरिका भेजने की कोशिश करती है, तो उस पर भी यही 35% टैरिफ लगाया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम हर उस रास्ते को बंद करेंगे, जिससे हमारी अर्थव्यवस्था को नुकसान हो सकता है।”

यह भी पढ़े: यमन में भारतीय नर्स को मौत की सजा: 16 जुलाई को गोली मारी जाएगी निमिषा प्रिया, सुप्रीम कोर्ट में अंतिम कोशिशें जारी

कनाडा को दी सख्त चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कनाडा को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उसने भी अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाया, तो अमेरिका और ज्यादा सख्त कदम उठाएगा। उन्होंने कहा, “अगर आप 10% बढ़ाते हैं, तो हम 35% में उसे जोड़ देंगे। हम सिर्फ प्रतिक्रिया नहीं देंगे, बल्कि आगे भी बढ़ेंगे।”

डेयरी नीति को लेकर भी जताई नाराजगी

ट्रंप ने कनाडा की डेयरी नीतियों को अनुचित करार देते हुए कहा कि अमेरिकी डेयरी उत्पादों पर 400% तक टैक्स लगाया जाता है, जिससे अमेरिकी किसानों को भारी नुकसान होता है। उन्होंने सवाल उठाया, “हमारे किसानों के उत्पाद कनाडा में क्यों नहीं बिक सकते, जबकि हम उनके उत्पाद खरीदते हैं?”

कनाडाई कंपनियों को मिला अमेरिकी आमंत्रण

इस सख्त फैसले के बीच ट्रंप ने कनाडा की कंपनियों को अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि जो कंपनियां अमेरिका में कारोबार शुरू करना चाहती हैं, उन्हें कुछ ही हफ्तों में जरूरी मंजूरी और समर्थन उपलब्ध कराया जाएगा।

ट्रंप के इस कदम से अमेरिका-कनाडा व्यापार संबंधों में और तनाव बढ़ने की आशंका है। वहीं अमेरिकी उद्योग और राजनीति में इस फैसले को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

यह भी पढ़े: Triptii Dimri की ‘Dhadak 2’ को मिला रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट का खास समर्थन, इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर कर जताई एक्साइटमेंट