भागलपुर में दर्दनाक घटना: पिता ने बेटे से की बात, फिर किया सुसाइड

भागलपुर में व्यापारी की आत्महत्या: बेटे से आखिरी बात के बाद लिया कदम 26 दिसंबर 2024 , नई दिल्ली बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव के चौधरी टोला वार्ड नंबर...

Suditi Raje | Published: December 26, 2024 15:39 IST, Updated: December 26, 2024 15:39 IST
भागलपुर में दर्दनाक घटना: पिता ने बेटे से की बात, फिर किया सुसाइड

भागलपुर में व्यापारी की आत्महत्या: बेटे से आखिरी बात के बाद लिया कदम

26 दिसंबर 2024 , नई दिल्ली

बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव के चौधरी टोला वार्ड नंबर 13 में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 54 वर्षीय व्यापारी दिनेश केजरीवाल ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपने बेटे से फोन पर बात करने के बाद गोदाम में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

बेटे से की आखिरी बातचीत


दिनेश ने आत्महत्या से कुछ ही मिनट पहले अपनी पत्नी पिंकी और बेटे केशव से फोन पर बात की थी। उन्होंने बेटे से पूछा, “क्या कर रहे हो बेटा? पढ़ रहे हो न? अच्छे से पढ़ना।” यह उनके जीवन की आखिरी बातचीत साबित हुई।

गोदाम में झूलता मिला शव


घटना के बाद दिनेश का शव उनके गोदाम में लोहे के एंगल से प्लास्टिक की रस्सी से लटका हुआ मिला। चारों ओर कुरकुरे और बिस्कुट के कार्टून पड़े हुए थे। पुलिस के लिए यह एक सवाल बना हुआ है कि मृतक ने फांसी के लिए सहारा कहां से लिया।

पुलिस ने की जांच शुरू


घटना की सूचना मिलते ही कहलगांव थाने की पुलिस और एसडीपीओ शिवानंद सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया।

यह भी पढ़े: उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज: बारिश और ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

CCTV फुटेज में क्या दिखा?


पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की। वीडियो में दिखा कि दिनेश दुकान से निकलकर गोदाम की ओर गए। इससे पहले एक महिला दुकान पर कुछ खरीदने आई थी। महिला के जाने के बाद दिनेश ने आत्महत्या की।

महिला ने देखी घटना


घटना के बाद वही महिला वापस दुकान पर आई और दिनेश को ढूंढने लगी। जब वह गोदाम तक पहुंची, तो उसने दिनेश को रस्सी से लटका देखा। यह दृश्य देखकर वह चीखते हुए बाहर निकली और आसपास के लोगों को सूचना दी।

पहली नजर में आत्महत्या का मामला


एसडीपीओ शिवानंद सिंह ने बताया कि घटना पहली नजर में आत्महत्या का मामला लग रहा है। हालांकि, पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

परिवार और इलाके में शोक


दिनेश केजरीवाल की मौत ने उनके परिवार और इलाके में गहरा शोक फैला दिया है। पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।

यह भी पढ़े: Netflix पर रिलीज हुई ‘Yo Yo Honey Singh: Famous’, जानिए उनकी लाइफ के अनसुने पहलू