भाजपा ने किया ‘वक्फ सुधार जनजागरण अभियान’ का ऐलान, भूपेंद्र यादव बोले – वक्फ प्रॉपर्टी में होगी पारदर्शिता

नई दिल्ली, 5 मई 2025 दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोमवार को दिल्ली भाजपा कार्यालय में संयुक्त प्रेस वार्ता कर ‘वक्फ सुधार जनजागरण अभियान’...

Prateeksha Thakur | Published: May 5, 2025 14:10 IST, Updated: May 5, 2025 15:05 IST
भाजपा ने किया 'वक्फ सुधार जनजागरण अभियान' का ऐलान, भूपेंद्र यादव बोले – वक्फ प्रॉपर्टी में होगी पारदर्शिता

नई दिल्ली, 5 मई 2025

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोमवार को दिल्ली भाजपा कार्यालय में संयुक्त प्रेस वार्ता कर ‘वक्फ सुधार जनजागरण अभियान’ की घोषणा की। इस अभियान की थीम “गरीबों का हक सिर्फ गरीबों को ही मिलेगा” रखी गई है, जिसमें वक्फ संपत्तियों के पारदर्शी और न्यायसंगत उपयोग को केंद्र में रखा गया है।

https://twitter.com/Virend_Sachdeva/status/1919296437625487803

प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि वक्फ सुधारों को लेकर संसद में पारित नया कानून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले एक दशक से जारी सुधार यात्रा का एक अहम पड़ाव है। उन्होंने कहा कि “2013 के बाद वक्फ कानून में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ था। उस समय भी संसद की बहसों और रिपोर्टों में यह मांग उठी थी कि वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता होनी चाहिए, लेकिन वह लागू नहीं हो सका।”

भूपेंद्र यादव ने कहा कि सरकार इस बार यह बिल लेकर आई है और इसे संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भी भेजा गया है, जिससे सभी पहलुओं पर चर्चा हो सके। उन्होंने वक्फ को मुस्लिम समुदाय के दृष्टिकोण से एक चैरिटेबल संकल्प बताया और कहा कि इसके धार्मिक कार्यों में पारदर्शिता अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें: जूते की फैक्ट्री से उठी आग ने ली एक ही परिवार की 5 जानें, कानपुर की पांच मंजिला इमारत में मचा कोहराम

“वक्फ बाय यूजर” की अवधारणा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 1923, 1954 और 1995 के किसी भी दस्तावेज़ या सर्वे में इनका उल्लेख नहीं है, और 2013 में कांग्रेस द्वारा लाया गया कानून वक्फ संपत्तियों का सही तरीके से न्यायोचित निर्धारण नहीं कर सका। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में राज्यों को धार्मिक संस्थानों के प्रबंधन के अधिकार हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार की उस समय की रिपोर्ट के लक्ष्य पूरे नहीं हो सके।

उन्होंने यह भी कहा कि इन संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकने और उनके उचित प्रबंधन के लिए सरकार एक ट्राइब्यूनल व्यवस्था लेकर आई है, साथ ही डिजिटल रिकॉर्ड रखने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने सवाल किया, “डिजिटल रिकॉर्ड से दिक्कत किसे है? सरकार वक्फ प्रबंधन को आधुनिक शासन व्यवस्था से जोड़ने का काम कर रही है।”

ये भी पढ़ें: दिल्ली आग: शाहबाद डेरी की झुग्गियों में लगी भीषण आग, 80 झुग्गियां जलकर हुईं तबाह, कई परिवार बेघर

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा, “कांग्रेस और उनका परिवार इन सुधारों से दूर हैं। ना उनकी ओर से कोई बात स्पष्ट थी और ना ही नेतृत्व। जबकि भाजपा ने पूरी स्पष्टता और प्रखरता से इन मुद्दों को संसद में रखा।”

उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही एक सम्मेलन आयोजित होने वाला है, जिसमें वे वक्फ सुधार से जुड़े सभी मुद्दों को विस्तार से रखेंगे।