लोकसभा कार्यवाही में विपक्ष ने संसद सुरक्षा चूक मामले में हंगामा किया; स्पीकर ने शांति का आदान-प्रदान किया।
13 दिसंबर 2023 , नई दिल्ली
संसद सुरक्षा चूक मामले में कार्रवाई करते हुए सुरक्षा टीम के 8 सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में स्पेशल सेल की टीम ने हरियाणा और राजस्थान में छापेमारी की। सभी आरोपित भगत सिंह फैंस क्लब के नाम से बने फेसबुक पेज पर मिले थे। दो आरोपी ने क्रमशः मार्च और जुलाई में संसद भवन के अंदर और बाहर रेकी की थी। दिल्ली पुलिस के 200 अधिकारी अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गए हैं, जिसमें 20 इंस्पेक्टर भी शामिल हैं।
देश की संसद के भीतर निचले सदन में सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में चूक की घटना ने हर किसी को सकते में डाल दिया। दर्शक दीर्घा से दो लोग लोकसभा में अचानक से कूद गए और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान एक युवक ने अपने जूते में से स्मोक क्रैकर निकाला और स्प्रे करना शुरू कर दिया। हालांकि समय रहते सुरक्षाबलों और सांसदों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। वहीं संसद भवन के बाहर हंगामा कर रहे एक महिला और युवती को भी पकड़ लिया गया है। इस पूरे मामले में अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि एक अन्य युवक फरार चल रहा है।
पकड़े गए लोगों की पहचान सागर शर्मा, डी मनोरंजन, नीलम देवी, अमोल शिंदे और ललित झा और विक्की के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के नाम से सागर शर्मा और डी मनोरंजन ने विजिटर पास बनवाया था। सदन में कूदे दोनों युवकों में से एक इंजीनियरिंग का छात्र है जबकि दूसरा युवक पेशे से इंजीनियर है। बुधावर शाम को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई, जिसमें सीआइएसएफ, दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहे।