
2 Jan 2023
नया साल आते ही देश भर के ड्राइवर्स सड़क पर उतर आए हैं। तमाम राज्य जिसमें यूपी, दिल्ली, बिहार, मध्यप्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान राज्य शामिल हैं, में ड्राइवर्स सरकार द्वारा लाए जा रहे इस नए कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। हिट एंड रन के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए सरकार इस नए कानून को लेकर आई है, लेकिन यही कानून अब ड्राइवर्स के गुस्से का कारण बन गया है।
आइए जानते हैं, क्या है यह हिट एंड रन कानून, जिसको लेकर पूरे देश में चक्काजाम चल रहा है। हाल ही मे भारत के क्रिमिनल लॉस में सरकार द्वारा बड़े बदलाब किए गए, जो आने वाले कुछ महीनों में लागू होंगे। इन्हीं बदले गए कानूनों में से एक है, हिट एंड रन कानून, जिसे लेकर देश भर में ट्रक, बस और टैक्सी चालक आंदोलन कर रहे हैं।
हिट एंड रन कानून
हिट एंड रन कानून नई भारतीय न्याय संहिता के 104 सेक्शन का हिस्सा है। जिसके तहत अगर गलत ड्राइविंग या लापरवाही से अगर किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो चालक को जुर्माने के साथ अधिकतम 7 साल की सजा हो सकती है। वहीं 104 बी के अनुसार अगर हादसे के बाद यदि ड्राइवर मौके से भाग जाता है तो उसे 10 साल की सजा होगी। घटना की जानकारी पुलिस या मजिस्ट्रेट को ना देने पर भी 10 साल की सजा का प्रावधान किया गया है।
बस, टैक्सी, ऑटो चालकों के साथ निजी वाहन चालकों के लिए भी यह एक चिंता का विषय है। आने वाले दिनों में यह आंदोलन रुकता हुआ नहीं दिख रहा है, जिससे सरकार की भी दिक्कतें बढ़ सकती हैं।