दिल्ली में ग्रेप-3 पर हटाया गया प्रतिबंध!!

दिल्ली में ग्रेप-3 पर हटाया गया प्रतिबंध!!

2 Jan 2023

नए साल के आगमन के साथ ही दिल्लीवालों के लिए ख़राब एक्यूआई के आधार पर लगे प्रतिबंधों से राहत मिली है।

हालांकि हवा की गुणवत्ता में इतना सुधार अभी नहीं आया है, दिल्ली सरकार ने BS–3 पेट्रोल और BS–4 डीज़ल वाहनों पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है।परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने X पर पोस्ट के जरिए ये जानकारी साझा की, उन्होंने लिखा ” दिल्ली में बेहतर वायु गुणवत्ता के आधार पर GRAP–3 को रद्द कर दिया गया है, इसलिए दिल्ली में BS–3 पेट्रोल और BS–4 डीज़ल वाहनों पर लगे प्रतिबंध को तत्काल हटा दिया जाता है”

पिछले साल दिसंबर 22 से GRAP–3 को लागू किया गया था, जिसकी वजह एक्यूआई का गंभीर श्रेणी में चले जाना था। एक्यूआई का स्तर 401–450 पहुंचने के बाद BS–3 पेट्रोल और BS–4 वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया था।

एक्यूआई की बात करें तो आज भी एक्यूआई का स्तर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार 300 से अधिक दर्ज किया गया। जो ’बहुत खराब’ की श्रेणी में आता है। आपको बता दें GRAP को चार श्रेणियों में लागू किया जाता है, जिसमे AQI 201–300 के बीच, 301–400 के बीच, 401–500 के बीच और 450 के ऊपर स्टेजेस शामिल हैं। ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) को सुप्रीम कोर्ट से 2016 में मंजूरी मिली थी और 2017 में इसे लागू किया गया था। प्रदूषण की स्तिथि गंभीर हो जाने पर यह आपातकालीन उपाय के रूप में काम करता है। इसमें निर्माण कार्य बंद करवाना, निजी वाहनों के लिए सम/ विषम योजना, डीज़ल जेनरेटर सेट का उपयोग बंद करना जैसे कई अन्य प्रतिबंध हैं जो परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए लगाए जा सकते हैं।

देश