4 Jan 2024
कल ईडी के तीसरे समन के बाद पेश ना होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को और मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आप आदमी पार्टी के नेताओं ने दावा किया है कि ईडी मुख्यमंत्री आवास पर छापा मार सकती है, और उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।
आतिशी ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की वीडियो साझा करते हुए लिखा “पहले भाजपा के प्रवक्ता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहते हैं कि केजरीवाल जी को ईडी अरेस्ट करेगी, और कुछ दिनों में ही आदेश समझकर ईडी केजरीवाल जी को समन भेज भी देती है।अब तक, केजरीवाल जी ने हर समन पर पूछा कि ईडी उन्हें किस आधार और कैपेसिटी में बुला रही है, सवाल भेजकर लिखित में जवाब क्यों नहीं लिए जा रहे; पर इसपर ईडी मौन है।”
उन्होंने कहा ईडी खुद भी जानती है समन गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित हैं। ये लोकसभा चुनाव से पहले हर हाल में केजरीवाल जी को गिरफ्तार करना चाहते हैं; ताकि इंडिया एलायंस को तोड़ा जा सके।
वहीं सौरभ भारद्वाज ने x पर लिखा “सुनने में आ रहा है कल सुबह मुख्य्मंत्री केजरीवाल जी के घर ईडी फिंच कर उन्हें गिरफ्तार करने वाली है”।