शराब घोटाला मामले में वर्चुअली कोर्ट में पेश हुए अरविंद केजरीवाल!

शराब घोटाला मामले में वर्चुअली कोर्ट में पेश हुए अरविंद केजरीवाल!

दिल्ली। 17 फरवरी 2024

शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में
पेश हुए, वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के सामने पेश हुए। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश होने का कारण उन्होंने वर्तमान में चल रहे बजट सत्र और विश्वास प्रस्ताव को बताया। इसके दौरान उन्होंने कहा कि वह अगली पेशी में खुद आएंगे।

अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले से संबंधित अब तक ईडी द्वारा 6 समन दिए जा चुके हैं, जिनमें से अभी तक वह एक भी बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। जिसके चलते ईडी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिस पर 7 फरवरी को कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को समन भेजा था और 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था। अब कोर्ट ने को मामले की अगली तारीख 16 मार्च निर्धारित की है।

ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम की धारा 50 के अनुपालन में न पेश होने की शिकायत का मामला दर्ज किया था,जो समन, दस्तावेजों के उत्पादन आदि के संबंध में ED की शक्तियों को बताता है।

वहीं इसी बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया है। जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर सीधा प्रहार किया है। विधायकों की की खरीद फरोख्त के आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकारों को झूठे मामलों में फसाकर गिराया जा रहा है और पार्टियों को तोड़ा जा रहा है।

देश पॉलिटिक्स