शुक्रवार 23 फरवरी 2024 16:16
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है आने वाले पांच सालों में देश विकास का मॉडल बदल जाएगा। यह मोदी की गारंटी है ।
आज बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में संसद संस्कृत प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि काशी को अब विरासत और विकास के मॉडल के रूप में देखा जा रहा है।प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की समृद्ध विरासत की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी सिर्फ आस्था का केन्द्र ही नहीं है बल्कि यह भारत की शाश्वत चेतना का एक जीवंत केन्द्र भी है।
उन्होंने कहा कि विश्व में भारत की प्राचीन प्रतिष्ठा केवल आर्थिक शक्ति पर आधारित नहीं थी, बल्कि इस शक्ति के पीछे इसकी सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक संमृद्धि थी। श्री मोदी ने कहा कि नया काशी नए भारत के लिए एक प्रेरणा के रूप में उभरकर सामने आया है। उन्होंने कहा कि आस्था का केन्द्र कैसे सामाजिक और राष्ट्रीय संकल्पों के लिए ऊर्जा का केन्द्र बन सकता है।श्री मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि यहां के युवा विश्व में भारतीय ज्ञान, परंपरा और संस्कृति के ध्वज वाहक बन सकते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन भाषाओं ने हमारे ज्ञान, विज्ञान और आध्यात्मिकता के विकास में सबसे बडा योगदान किया है उनमें संस्कृत सबसे प्रमुख भाषा है। उन्होंने कहा कि भारत एक विचार है और संस्कृत इसकी मुख्य अभिव्यक्ति है। भारत एक यात्रा है और संस्कृत इसके इतिहास का मुख्य अध्याय है।भारत विविधता में एकता की एक भूमि है और संस्कृत इसके मूल में है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय था जब खगोल विज्ञान, गणित, चिकित्सा, साहित्य, संगीत और कला में अनुसंधान की मुख्य भाषा संस्कृत थी। श्री मोदी ने काशी संसद ज्ञान प्रतियोगिता, काशी संसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता और काशी संसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री कल रात वाराणसी पहुंचे।श्री मोदी आज कई समारोहों में शामिल होंगे और अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। मुख्य परियोजनाओं में यूपीएसआईडीए एग्रो पार्क करखियांव में बनास काशी संकुल दूध प्रसंस्करण इकाई, बुनकरों के लिए रेशमी कपड़े की छपाई सामान्य सुविधा केंद्र और वाराणसी में पर्यटन और आध्यात्मिक पर्यटन से संबंधित कई परियोजनाएं शामिल हैं । प्रधानमंत्री वाराणसी में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) की आधारशिला भी रखेंगे।
श्री मोदी वाराणसी में एक नए मेडिकल कॉलेज और बीएचयू में नेशनल सेंटर ऑफ एजिंग की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम फेज-1 और जिला राइफल शूटिंग रेंज का उद्घाटन भी करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।