फरवरी 23 फरवरी 2024 17:45
मध्य प्रदेश : कांग्रेस छोड़ने की अटकलों के बीच कमलनाथ ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए राहुल गांधी के साथ पार्टी न्याय यात्रा में शामिल होने का ऐलान कर दिया है । वह यात्रा के मध्य प्रदेश पहुंचने पर 2 मार्च को राहुल के साथ होंगे और 6 मार्च तक वह यात्रा का हिस्सा रहेंगे । कांग्रेस से नाराजगी और बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच कमलनाथ अब राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे । मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम के बीते दिनों पाला बदलने को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे । अब कहा जा रहा रहा है कि वह 2 मार्च से पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे और मध्य प्रदेश पहुंचने पर राहुल गांधी का स्वागत करेंगे । उन्होंने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में राहुल गांधी को अपना नेता भी बताया । कमलनाथ 2 मार्च को छिंदवाड़ा से ग्वालियर पहुंचेंगे. इसी दिन कांग्रेस की न्याय यात्रा मध्य प्रदेश पहुंचेगी । कमलनाथ राहुल गांधी के साथ 6 मार्च तक रहेंगे. भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च को राजस्थान के धौलपुर से एमपी के मुरैना में दाखिल होगी । मध्य प्रदेश में पार्टी की यात्रा पांच दिनों की होगी ।
राहुल गांधी को कमलनाथ ने बताया अपना नेता
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, “मध्यप्रदेश की जनता और कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की अगवानी के लिए उत्साहित हैं. अन्याय, अत्याचार और शोषण के खिलाफ हम सबके नेता राहुल गांधी जी पूरे देश में सड़कों पर उतरकर एक निर्णायक लड़ाई का ऐलान कर चुके हैं । कमलनाथ ने कहा, “मैं मध्यप्रदेश की जनता और कांग्रेस के जांबाज कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर राहुल गांधी जी का संबल और साहस बनें. हम और आप मिलकर अन्याय के खिलाफ जारी इस महाअभियान को अंजाम तक पहुंचायेंगे.
बीजेपी में नहीं जाएंगे कमलनाथ !
कमलनाथ के बयान के बाद उनके बीजेपी में जाने की तमाम अटकलों पर विराम लग गया है । हालांकि, कमलनाथ के लिए गढ़ माने जाने वाले छिंदवाड़ा से बुधवार को कई कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी जॉइन कर लिया है । कमलनाथ और उनके बेटे के भी बीजेपी में जाने के कयास लगाए जा रहे थे । कांग्रेस महासचिव जितेंद्र सिंह ने इससे पहले कमलनाथ और उनके बेटे के कांग्रेस छोड़ने की अटकलों पर विराम लगाया था और उनके राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने की बात बताई थी ।