केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने द इको फैक्ट्री फाउंडेशन द्वारा विकसित भारत के पहले शाश्वत भारत सेतु विनिंग नेट जीरो सेंटर का उद्घाटन किया।
नई दिल्ली, 28 फरवरी, 2024
भारतीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गड़करी ने नागपुर में द इको फैक्ट्री फाउंडेशन (टीईएफएफ) द्वारा भारत के पहले शाश्वत भारत सेतु – विनिंग नेट जीरो एग्जिबिट का उद्घाटन किया। इस सेंटर का निर्माण द इको फैक्ट्री फाउंडेशन द्वारा किया गया है।
इस अवसर पर, टीईएफएफ के संस्थापक आनंद चोरडिया ने विभिन्न अवधारणाओं पर चर्चा की और कहा, “अपशिष्ट से धन, जल प्रबंधन, ऊर्जा संरक्षण” जैसे विषयों पर बातचीत की। उन्होंने कार्बन फुटप्रिंट कम करने के तरीकों, चक्रीय अर्थव्यवस्था के महत्व, और नेट जीरो बनने की विधियों के बारे में बताया।
गड़करी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “इस प्रकार का असाधारण एग्जिबिट प्रस्तुत करने के लिए द इको फैक्ट्री फाउंडेशन को बहुत-बहुत बधाई! शाश्वत भारत सेतु ने अत्यंत महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर ध्यान आकर्षित किया है जिससे हमारे पर्यावरण में और आगे हमारी पृथ्वी में नई जान आयेगी। शाश्वत भारत सेतु ‘अपशिष्ट से धन’ की अवधारणा का उदाहरण है। यह स्थायी समाधान प्रदान करता है जिससे न केवल पर्यावरण को लाभ होगा, बल्कि समुदायों के लिए कमाई के अवसर भी पैदा होंगे।”
इस अवसर पर, टीईएफएफ के संस्थापक आनंद चोरडिया ने भी अपने विचार साझा किए और कहा, “शाश्वत भारत सेतु – विनिंग नेट जीरो एग्जिबिट हमारे जागरूकता पैदा करने और हर किसी को आसानी से नेट जीरो तथा पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने के इरादे से संचालित था।”
इस अवसर पर उपस्थित जन-समूह को संबोधित करते हुए, गड़करी जी ने इस पहल पर बधाई दी और इसकी प्रशंसा करते हुए कहा कि, “यह केंद्र भारत को एक नेट जीरो देश बनाने में योगदान के लिए पूरे राष्ट्र को प्रेरित करेगा।”