समस्तीपुर, 01 मार्च 2024
पीएम मोदी के बिहार दौरे के लिए, समस्तीपुर रेल मंडल ने कार्यक्रम की तैयारी को बढ़ावा दिया, जानिए इससे जुड़ी डीआरएम की जानकारी.
बिहार के समस्तीपुर रेलमंडल के यात्रीगण के लिए बड़ी खुशखबरी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिथिलांचल, कोसी, चंपारण के लोगों के लिए कई नई ट्रेनों की शुरुआत करने का एलान किया है। इस खबर से इन इलाकों के रेलयात्रीयों के बीच आनंद की लहर दौड़ गई है। 2 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी बिहार आ रहे हैं, और उसी दिन बेगूसराय जिले में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 6 नई ट्रेनें बिहारवासियों को सौंपी जाएंगी, जिसमें समस्तीपुर रेलमंडल की जोगबनी से चलाई जाएगी। यह फैसला रेलमंत्रालय ने किया है।
समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया है कि 2 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेगूसराय जिले से मिथिलांचल, कोसी, चंपारण और पटनावासियों के लिए चार ट्रेनें हरी झंडी दिखाकर रवाना होंगी। पहली ट्रेन दानापुर से जोगबनी की ओर रवाना होगी, जो पाटलिपुत्र, समस्तीपुर, दरभंगा, निर्मली, और सरायगढ़ को छूती हुई जोगबनी तक पहुंचेगी।दूसरी ट्रेन रक्सौल से निकलकर जोगबनी की दिशा में बढ़ेगी, जो रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, सकरी, निर्मली, सरायगढ़, और फारबिसगंज को आकर्षित करती हुई जोगबनी तक पहुंचेगी।
तीसरी ट्रेन सहरसा से जोगबनी की तरफ बढ़ेगी, जो सहरसा, सुपौल, निर्मली, सरायगढ़ को छोड़कर जोगबनी तक पहुंचेगी, इसकी जानकारी डीआरएम ने दी है।
अमूर्त परिवर्तन के बाद शुरू होने वाली चौथी ट्रेन, नई रेलखंड पर चलेगी। प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे इस बड़े उपहार से समस्तीपुर रेलमंडल को बहुत बड़ी सौगात प्राप्त हो रही है, जिसमें कोसी और मिथिलांचल के लोगों को पटना से जोड़ा जा रहा है।
यहां नई ट्रेनों की सूची देखें:
दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस: यह प्रतिदिन दानापुर से जोगबनी इंटरसिटी एक्सप्रेस है जो 332 किलोमीटर की दूरी को कवर करेगी। दानापुर से सुबह 6:10 बजे चलने वाली यह ट्रेन पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, झंझारपुर, घोघरडीहा, निर्मली, सरायगढ़, राघोपुर, ललित ग्राम, नरपतगंज, और फारबिसगंज के लिए रुकती है और शाम 3:45 बजे जोगबनी पहुंचती है।उम्मीद है कि इसी तरह से जोगबनी से सुबह 5:00 बजे खुलकर उक्त सभी स्टेशनों पर रुककर शाम 3:45 बजे दानापुर पहुंचेग