प्रधानमंत्री मोदी आज जम्मू–कश्मीर को देंगे नई सौगात, 6,400 करोड़ की योजनाओं का करेंगे अनावरण

प्रधानमंत्री मोदी आज जम्मू–कश्मीर को देंगे नई सौगात, 6,400 करोड़ की योजनाओं का करेंगे अनावरण

धारा 370 हटाने के बाद यह होगा प्रधानमंत्री मोदी का पहला दौरा, पर्यटन के लिए दो बड़े प्रॉजेक्ट करेंगे लॉन्च

नई दिल्ली, 7 फरवरी 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले लोकसभा चुनावों से पहले दो दिन के लिए श्रीनगर जा रहे हैं, जो अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को रद्द करने के बाद यह उनकी पहली यात्रा होगी। इससे पहले 20 फरवरी को, पीएम मोदी जम्मू गए और वहां एक जनसभा को संबोधित किया था।

कश्मीर यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी 6,400 करोड़ से अधिक विभिन्न विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। ये परियोजनाएं “विकसित भारत विकसित जम्मू-कश्मीर” कार्यक्रम का हिस्सा हैं जो श्रीनगर के बक्शी स्टेडियम में होगा।

प्रधानमंत्री मोदी पर्यटन क्षेत्र के लिए परियोजनाएं लॉन्च करेंगे जिनमें “स्वदेश दर्शन” और “प्रशाद” योजना शामिल है। जिसमें श्रीनगर के हजरतबल श्राइन विकास प्रॉजेक्ट भी शामिल है।

इसी दौरान मोदी तकरीबन 1,000 नए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र भी बांटेंगे, साथ ही विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से मिलकर उनसे बातचीत करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री बक्शी स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

वहीं राजनीतिक दलों ने सरकार से घाटी में विधान सभा चुनाव आयोजित कराने की मांग की है – जम्मू-कश्मीर में 2018 से चुनाव नहीं हुए हैं। दिसंबर 2023 में धारा 370 पर फैसला सुनाते हुए, सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर, 2024 से पहले विधान सभा चुनाव कराने की बात कही थी।

आने वाले लोकसभा चुनाव की बात करें तो इंडिया गठबंधन भी जम्मू-कश्मीर में विफलता की स्थिति में है। वहीं नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) ने निर्णय लिया है कि वह घाटी में सभी तीन लोकसभा सीटों पर लड़ेगी, जो कांग्रेस और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ गठबंधन में अनबन की ओर इशारा करता है।

देश पॉलिटिक्स