तमिलनाडू में डीएमके और इंडिया एलायंस पर गरजे प्रधानमंत्री मोदी, कहा: इन लोगों का इतिहास घोटालों का है

तमिलनाडू में डीएमके और इंडिया एलायंस पर गरजे प्रधानमंत्री मोदी, कहा: इन लोगों का इतिहास घोटालों का है

नई दिल्ली, 15 मार्च 2024

लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनाव प्रसार में जुट गए हैं आज वह तमिलनाडु के कन्याकुमारी में प्रचार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां एक सार्वजनिक बैठक में इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि विपक्षी गठबंधन ने कई घोटाले किए हैं और उनकी सूची बहुत लंबी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा: आज कन्याकुमारी से देश के इस दक्षिणी छोर से जो लहर उठी है, वो बहुत दूर तक जाने वाली है। जम्मू-कश्मीर की जनता ने देश को विभाजित करने की कोशिश करने वालों को खारिज कर दिया है। अब तमिलनाडू भी ऐसा करने जा रहा है। तमिलनाडू में बहुत बड़ा परिवर्तन हो रहा है। इस बार तमिलनाडू में भाजपा का प्रदर्शन डीएमके और कांग्रेस के गठबंधन का गर्व तोड़ देगा।”

INDIA गठबंधन पर प्रधानमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा: यह गठबंधन देश को विकसित नहीं कर सकता। उनका कहना है, “इन लोगों (इंडिया गठबंधन) का इतिहास घोटालों का है। सत्ता में आने का उद्देश्य इन लोगों की राजनीति है।

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीएमके को भी घेरा। डीएमको को उन्होंने तमिलनाडु का दुश्मन बताया। सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “डीएमके तमिलनाडु के अतीत की, उसकी विरासत की भी दुश्मन है।”उन्होंने कहा, “डीएमके और कांग्रेस तब भी चुप रही, जब जल्लीकट्टू पर पाबंदी लगी।” ये लोग तमिल संस्कृति को मिटाना चाहते हैं। यह हमारी सरकार, एनडीए की सरकार है, जिसने जल्लीकट्टू को भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया।

वहीं तमिलनाडु के विकास की बात करते हुए उन्होंने कहा: हम रेलवे और हाईवे का नेटवर्क बनाकर राज्य में कनेक्टिविटी बढ़ा रहे हैं। पिछले दस वर्षों में लगभग 50,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं पूरी की गई हैं। वहीं 70,000 करोड़ रुपये की परियोजना अभी भी चल रही है।

देश पॉलिटिक्स