गांधी परिवार ने अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़ने की परंपरा को छोड़ा
16 मार्च 2024 , नई दिल्ली
चुनाव समय के नजदीक आते ही राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है। सभी पार्टियां अपनी चुनावी रणनीतियों को लेकर काम में जुट गई हैं। जब चुनाव आयोग ने अगले लोकसभा चुनाव की तारीखों को घोषित करने की तैयारी की, तो इससे पहले ही गांधी परिवार के संबंध में एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है। यह खबर है कि अमेठी और रायबरेली से गांधी परिवार ने दूरी बना ली है, और कोई भी परिवार का सदस्य इन परंपरागत सीटों से आगामी चुनाव में नहीं लड़ेगा।
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों ने ही अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उनका मानना है कि जीत के बाद एक सीट छोड़ना गलत होगा। राहुल गांधी का कहना है कि अगर उन्होंने अमेठी और वायनाड दो जगहों से चुनाव लड़ा और वो दोनों जगहों से चुनाव जीत गए तो बाद में उन्हें एक सीट छोड़नी पड़ेगी जो कि गलत होगा और लोगों को गलत संदेश जाएगा। वहीं, प्रियंका गांधी ने भी चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उनका मानना है कि अगर उनके परिवार के तीन सदस्य संसद में जाएंगे तो इससे जनता के बीच गलत संदेश जाएगा।
राहुल गांधी के द्वारा केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने का फैसला भी हो चुका है। इससे कांग्रेस के सामने एक बड़ी परेशानी खड़ी है कि पार्टी अपनी इन दोनों परंपरागत सीटों पर किसे उम्मीदवार बनाए।