अंसतुष्ट कार्यकर्ताओं से मिले डॉ. उदित राज, जुटाया भारी समर्थन

अंसतुष्ट कार्यकर्ताओं से मिले डॉ. उदित राज, जुटाया भारी समर्थन

पूर्व विधायक देंवेद्र यादव, रिठाला विधायक महेंद्र गोयल और मुडंका विधायक धर्मपाल लाकड़ा से की मुलाकात

नई दिल्ली।

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की तरफ से उत्तर-पश्चिम सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. उदित राज इन दिनों अपने लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले सभी विधायकों से मिलकर उनका समर्थन हासिल करने के प्रयास में जुटे हैं। उन्होने मंगलवार को असंतुष्ट कार्यकर्ताओं से मिलकर उनसे गिला-शिकवा दूर किए और भारी समर्थन जुटाया। डॉ. उदित राज को आम आदमी पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं का भी भारी समर्थन मिल रहा है।

इसी सिलसिले में मंगलवार को डॉ. उदित राज ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और पूर्व विधायक देवेंद्र यादव, आप पार्टी के रिठाला विधायक महेंद्र गोयल और मुंडका विधायक धर्मपाल लाकड़ा से शिष्टाचार भेंट की। देंवेंद्र यादव ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया और उनके डॉ. उदित राज के पक्ष में आते ही सभी अटकलों पर विराम लग गया। इस बैठक में क्षेत्र के निगम पार्षद, पूर्व पार्षद, निजी सचिव सीएल मौर्य, संजय राज, मीनू राज, मनीष कुमार सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। देवेंद्र यादव ने दूसरे विधायकों के साथ भी मुलाकात कर डॉ. उदित राज को पूर्ण समर्थन देने के लिए कहा और चुनाव की रणनीति पर विचार-विमर्श कर उन्हें अधिक से अधिक वोट से जीताने में पूरी ताकत झोकने का निर्देश दिया। इस बैठक के अलावा डॉ. उदित राज ने दादा माई मंदिर नरेला, ग्रोम भोरगढ़, निहाल विहार और गांव नांगलोई में हनुमान जयंती कार्यक्रमों में शामिल होकर जनसंपर्क कर लोगों का भारी समर्थन हासिल किया।

देश