साल की शुरुआत में ही अक्षय कुमार और फिरोज नाडियाडवाला ने ‘वेलकम 3’ का ऐलान किया। फिल्म में कई स्टार्स एक साथ नजर आएंगे। इसके पहले पार्ट ने दर्शकों का खूब दिल जीता था और अब तीसरा पार्ट आने के लिए तैयार है। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है, लेकिन इसी बीच संजय दत्त ने फिल्म को छोड़ दिया है।
21 मई 2024,मुंबई
अक्षय कुमार की ‘वेलकम 3’ को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी। इसमें अक्षय कुमार के साथ अनिल कपूर, तुषार कपूर, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पाटनी समेत कई अन्य एक्टर्स नजर आएंगे। संजय दत्त का नाम भी इस लिस्ट में शामिल था, लेकिन अब खबर है कि उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया है। संजय ने खुद अक्षय को इस बात की जानकारी दी है और फिल्म छोड़ने की वजह कुछ मसलों पर सहमति न बन पाने को बताई है।
‘वेलकम टू द जंगल’
‘वेलकम टू द जंगल’ की स्टारकास्ट में अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी के साथ जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पाटनी, रवीना टंडन और लारा दत्ता जैसे एक्टर्स लीड रोल में होंगे। यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका पहला पार्ट साल 2007 में आया था और ‘वेलकम’ ने दर्शकों को काफी एंटरटेन किया था। अब दर्शक ‘वेलकम 3’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।