प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ ने एडवांस बुकिंग में USA में मचाया धमाल, 1 लाख टिकट पहले ही बिके

प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ ने एडवांस बुकिंग में USA में मचाया धमाल, 1 लाख टिकट पहले ही बिके

प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर जबरदस्त चर्चा है। फिल्म की रिलीज में अब बस कुछ ही घंटे बाकी हैं। देश-विदेश के फैन्स ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इसी बीच, फिल्म ने रिलीज से पहले एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है।

26 जून 2024 , नई दिल्ली

पूरे भारत के साथ-साथ विदेशों में भी प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ का दिल थामकर इंतजार हो रहा है। अब इस पैन इंडिया फिल्म की रिलीज में महज कुछ ही घंटे बाकी हैं। 27 जून को दुनियाभर में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ दस्तक दे देगी। इस फिल्म से मेकर्स से लेकर फैन्स को काफी उम्मीदें हैं। फिल्म की रिलीज के साथ-साथ इसके ओपनिंग डे की कमाई पर भी सभी का पूरा ध्यान है।

USA में ‘कल्कि 2898 एडी’ के बिके 1 लाख टिकट:


नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी ‘कल्कि 2898 एडी’ रिलीज से पहले ही अपने बड़े बजट और वीएफएक्स को लेकर लाइमलाइट का हिस्सा बनी हुई है। लेकिन इसी बीच प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज से पहले ही एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है। फिल्म कई मायनों में रिकॉर्ड तोड़ने की वजह से सुर्खियां बटोर रही है। खासतौर से, संयुक्त राज्य अमेरिका में, इस फिल्म ने अकेले प्रीमियर शो के लिए एक लाख टिकट बेच दिए हैं। यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।

http://jabalpurkiawaaz.com/%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a5%80-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%9c%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%80/

‘कल्कि 2898 एडी’ का तगड़ा प्रमोशन:


मेकर्स और फिल्म की टीम लगातार ‘कल्कि 2898 एडी’ का प्रमोशन कर रहे हैं। ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन तक प्रभास स्टारर इस फिल्म को जमकर प्रमोट किया जा रहा है, जिसका असर फिल्म के कारोबार पर जरूर देखने को मिलेगा। माना जा रहा है कि ‘कल्कि 2898 एडी’ प्रभास के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन सकती है। फिल्म को दुनियाभर में एडवांस बुकिंग के मामले में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

प्रभास के अलावा, फिल्म में कमल हासन, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी, राजेंद्र प्रसाद, बस्ती, मृणाल ठाकुर, अन्ना बेन, शोभना और अन्य जैसे स्टार कलाकार शामिल हैं। इस फिल्म की रिलीज से लेकर पहले दिन की कमाई तक पर हर किसी की निगाहें टिकाए हुई हैं।

https://jankiawaz.in/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%97-%e0%a4%ac%e0%a5%89%e0%a4%b8-%e0%a4%93%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%9a%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a5%80/

मनोरंजन