कजाखस्तान के राष्ट्रपति ने हाथरस हादसे को लेकर जताया शोक

कजाखस्तान के राष्ट्रपति ने हाथरस हादसे को लेकर जताया शोक

नई दिल्ली।

कजाखस्तान के राष्ट्रपति कासिम जोमार्ट टोकयेव ने उत्तर प्रदेश के हाथरस हादसे में हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वह इस दुखद घटना से बहुत दुखी हैं और घायलों के शीध्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। भारत में मौजूद कजाखस्तान दूतावास की ओर से उनका बयान जारी किया गया है।

यह भी पढ़े: https://jankiawaz.in/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%b8-%e0%a4%a8%e0%a4%b0%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%9a%e0%a5%8c/

बता दें कि हाथरस में आयोजित एक धार्मिक समागम में भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई। जो हाल के वर्षों में हुई इस प्रकार की सबसे बड़ी घटना थी। यह घटना उस समय हुई जब हाथरस जिले के फुलराई गांव में आयोजित सत्संग के बाद श्रद्धालु (जिनमें अधिकतर महिलाएं थीं) घर लौट रहे थे। सत्संग का संचालन बाबा नारायण हरि ने किया था, जिन्हें जगत गुरु साकार विश्वहरि के भोले बाबा के नाम से भी जाना जाता है।

कजाखस्तान दूतावास की ओर से राष्ट्रपति के जारी बयान में कहा गया, “हाथरस में हुई दुखद घटना से गहरा दुख हुआ। कजाकिस्तान के लोगों की ओर से और अपनी ओर से मैं पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। और साथ ही घायलों के शीध्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। दुख की इस घड़ी में हम सभी भारतीयों के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं।”

यह भी पढ़े: https://awazhindustanki.com/%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%83%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%88%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%8b/

विदेश