हाल ही में रिचार्ज प्लान महंगा करने की वजह से रिलायंस जियो की खूब फजीहत हुई। इससे बचने के लिए कंपनी ने लोगों को राहत देने की कोशिश की है। अब आप 51 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G इंटरनेट का मजा ले सकते हैं। यह कंपनी के तीन सस्ते अनलिमिटेड 5G प्लान में से एक है।
11 जुलाई 2024 , नई दिल्ली
रिलायंस जियो: 51 रुपये में अनलिमिटेड 5G डेटा का आनंद, जानें नए सस्ते प्लान्स की डिटेल्स
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही कंपनी ने फ्री अनलिमिटेड 5G इंटरनेट की सर्विस भी खत्म कर दी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब सिर्फ 51 रुपये में जियो के अनलिमिटेड 5G डेटा का लुत्फ उठाया जा सकता है? कंपनी ने तीन सस्ते ट्रू अनलिमिटेड अपग्रेड प्रीपेड प्लान जारी किए हैं, जिनमें 51 रुपये वाला प्लान भी शामिल है। ये सस्ते प्लान 5G यूजर्स को बड़ी राहत दे सकते हैं।
एड-ऑन पैक के रूप में उपलब्ध
ध्यान रखें कि ये तीन रिचार्ज प्लान एड-ऑन पैक के रूप में उपलब्ध हैं। आपके पास पहले से एक एक्टिव रिचार्ज होना चाहिए, उसके बाद ही इन तीन प्लान्स का लाभ उठाया जा सकता है। इन्हें आपको अलग से खरीदना होगा, यानी केवल इन तीन रिचार्ज प्लान्स के भरोसे ही अनलिमिटेड 5G इंटरनेट का फायदा नहीं उठा सकते हैं। आइए इन प्लान्स की डिटेल्स जानते हैं।
यह भी पढ़े: एक नई सोच के साथ इनोवेशन के माध्यम से शिक्षा में क्रांति लाना उद्देश्य
नए प्लान्स की डिटेल्स
इन नए प्लान्स के तहत केवल उन्हीं लोगों को अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ मिलेगा, जिनके पास 5G सपोर्टेड स्मार्टफोन है। जियो ट्रू 5G नेटवर्क से कनेक्ट होने पर ही अनलिमिटेड 5G डेटा काम करेगा। इन तीनों प्लान्स में लिमिटेड 4G डेटा भी ऑफर किया जा रहा है।

₹151 प्लान
4G डेटा: 9GB हाई स्पीड डेटा
5G डेटा: अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा (Jio True 5G नेटवर्क पर 5G सपोर्टेड डिवाइस के लिए)
₹101 प्लान
4G डेटा: 6GB हाई स्पीड डेटा
5G डेटा: अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा (Jio True 5G नेटवर्क पर 5G सपोर्टेड डिवाइस के लिए)
₹51 प्लान
तीनों रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी
इन तीनों रिचार्ज प्लान्स की वैलिडिटी तब तक रहेगी जब तक आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी चलती रहेगी। आपको यह भी ध्यान रखना है कि 51 रुपये का रिचार्ज प्लान पहले से एक्टिव केवल उन प्लान्स के लिए है, जिनमें 2GB या उससे ज्यादा डेटा प्रतिदिन मिलता है। 101 रुपये और 151 रुपये के रिचार्ज प्लान्स के लिए प्रतिदिन 1.5GB या ज्यादा डेटा समेत अलग शर्तें हैं।
यह भी पढ़े: दिल्ली हाट में लगा एफपीओ मेला, जैविक खेती को बढ़ावा देने का है लक्ष्य