इकोनॉमिक सर्वे में खुलासा: हर दो ग्रेजुएट्स में से सिर्फ एक के पास ही नौकरी करने की योग्यता
23 जुलाई 2024, नई दिल्ली
देश के इकोनॉमिक सर्वे में कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं हैं। इस सर्वे में यह भी बताया गया है कि भारत के हर दो ग्रेजुएट्स में से सिर्फ एक ही रोजगार के लायक है। यानि दो में से सिर्फ एक ही के पास काम करने की स्किल्स हैं।
रोजगार के लिए स्किल्ड युवा
इकोनॉमिक सर्वे में बताया गया है कि देश के 51.25% युवा ही रोजगार के लिए स्किल्ड हैं। वहीं दूसरी ओर 48.75% युवा रोजगार के लिए अनफिट हैं। इसका मतलब है कि हर दूसरा युवा रोजगार के लिए अनफिट है। सामान्य भाषा में कहें तो हर दो में से एक युवा रोजगार के योग्य नहीं है।
युवा आबादी की स्थिति
यह तथ्य तब सामने आया है जब भारत की 65% आबादी 35 वर्ष की है, यानि कि देश में 65% युवा आबादी है। लेकिन इनमें से लगभग 51.25% के पास ही एम्प्लॉइएबल स्किल्स यानि रोजगार पाने की स्किल्स हैं। वर्ष 2023-24 के इकोनॉमिक सर्वे के अनुसार 2017-18 से बेरोजगारी दर में कमी आई है।
यह भी पढ़े: बिहार फाउंडेशन ने पटना में विदेश मंत्रालय के साथ आयोजित किया विदेश संपर्क कार्यक्रम
वित्तमंत्री ने सदन में किया खुलासा
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में इकोनॉमिक सर्वे पेश करते हुए कहा कि देश के सिर्फ 51.25% युवा ही रोजगार के लायक हैं। यानि सिर्फ इतने प्रतिशत युवाओं में रोजगार पाने की स्किल्स हैं। इसका मतलब साफ है कि हर दो में से एक युवा ही रोजगार पाने योग्य है।
‘स्किल इंडिया’ से बढ़ा आंकड़ा
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पहले रोजगार पाने योग्य युवाओं का आंकड़ा 34% हुआ करता था, जो अब बढ़कर 51.25% हो गया है। इन आंकड़ों के बढ़ने के पीछे केंद्रीय वित्तमंत्री ने अपने इकोनॉमिक सर्वे में केंद्र सरकार के कौशल विकास योजना ‘स्किल इंडिया’ को कारण बताया है।
बेरोजगारी दर में कमी
इस दौरान वित्तमंत्री ने यह भी बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में बेरोजगारी दर घटकर 3.2% रह गई है। इस प्रकार, रोजगार के योग्य युवाओं की संख्या में बढ़ोतरी और बेरोजगारी दर में कमी के लिए स्किल इंडिया योजना को महत्वपूर्ण माना गया है।
निष्कर्ष:
इकोनॉमिक सर्वे में खुलासा हुआ है कि देश में रोजगार पाने योग्य युवाओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन अभी भी लगभग आधे युवा रोजगार के लिए अनफिट हैं। स्किल इंडिया योजना इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
यह भी पढ़े: केरल, गुजरात, और महाराष्ट्र में वायरल आउटब्रेक: स्वास्थ्य एजेंसियां ने किया अलर्ट”