एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर से पूछा गया कि क्या उन्होंने शराब अपने जज्बातों को दबाने के लिए पी थी। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा हो सकता है।
27 जुलाई , 2024
बॉलीवुड के सीनियर स्क्रीनराइटर जावेद अख्तर इंडस्ट्री में एक खास रुतबा रखते हैं और उनकी लेखनी की काफी सराहना की जाती है। अपने करियर में सफलता के साथ-साथ जावेद ने शराब की लत का भी सामना किया। अपने करियर की ऊंचाई पर रहते हुए, वह शराब के आदी हो गए थे। अब एक नए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि अगर वह समय में पीछे लौट सकते, तो अपने युवा संस्करण को सलाह देते कि शराब से दूर रहें।
चैट शो “बी अ मैन यार” में जावेद अख्तर से पूछा गया कि क्या उन्होंने शराब इसलिए पी थी क्योंकि वे अपने जज्बातों को दबा रहे थे। इसके जवाब में जावेद ने कहा कि ऐसा हो सकता है। उन्होंने बताया कि शराब पीने के बाद नशे की हालत में वह शैतान बन जाते थे। जावेद अख्तर ने कहा, “शायद मेरे दबे हुए जज्बात, गुस्सा और कड़वाहट था इसलिए शराब पीने के बाद मैं बहुत अपमानजनक हो जाता था, जो कि सामान्य स्थिति में मैं नहीं होता। यह सब मेरे होश में रहते हुए कभी नहीं होता, लेकिन शराब पीकर एक दूसरा शैतान सामने आ जाता था।”
जावेद अख्तर ने आगे कहा, “मेरी जिंदगी में जो कुछ अच्छी चीजें मैंने की हैं, उनमें शराब छोड़ना भी एक है। 31 जुलाई 1991 वह आखिरी दिन था जब मैंने शराब पी थी। इसके बाद मैंने कभी भी शैम्पेन की एक घूंट भी नहीं पी, सेलिब्रेशन के दौरान ‘चीयर्स’ करते हुए भी नहीं।” इसके बाद चैट शो के होस्ट ने जावेद से पूछा कि वह अपने युवा संस्करण को क्या सलाह देंगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा, “मैं उसे यह सलाह दूंगा कि उसने 20-25 साल तक शराब पी, उन्हे ऐसा कभी नहीं करना चाहिए था ।
यदि वे शराब से दूर रहते, तो समय का बेहतर उपयोग कर सकते थे। जावेद अख्तर ने बताया, “इस वजह से मैंने लगभग एक दशक बर्बाद किया। उस समय में मैं बहुत कुछ कर सकता था, जैसे कोई इंस्ट्रूमेंट बजाना या फ्रेंच और पर्शियन सीखना। मेरे पास समय और सुविधा थी, लेकिन मैंने वक्त बर्बाद किया, जो अच्छा नहीं है। मुझे और सीखना चाहिए था।”
इससे पहले जावेद अख्तर की पत्नी और अभिनेत्री शबाना आजमी ने एक इंटरव्यू में उनके शराब की लत के दौर को ‘मुश्किल’ बताया था। अरबाज खान के चैट शो ‘द इनविंसिबल’ में शबाना ने इस समय को चुनौतीपूर्ण बताया।