विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की वेडिंग में नो-फोन पॉलिसी क्यों? सनी कौशल ने किया खुलासा

विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की वेडिंग में नो-फोन पॉलिसी क्यों? सनी कौशल ने किया खुलासा

कैटरीना-विक्की की शादी में नो-फोन पॉलिसी का राज: सनी कौशल ने किया खुलासा

विक्की कौशल
विक्की कौशल

31 जुलाई 2024, नई दिल्ली

विक्की कौशल-कैटरीना कैफ

बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। दोनों ने साल 2021 में राजस्थान में शादी रचाई थी। विक्की और कैटरीना की इंटीमेट शादी काफी चर्चा में रही क्योंकि वेडिंग वेन्यू में नो-फोन पॉलिसी लागू की गई थी। अब विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने खुलासा किया है कि कपल की शादी में नो-फोन पॉलिसी का फैसला क्यों लिया गया था और इसके पीछे की खास वजह बताई है।

क्यों लागू की गई नो-फोन पॉलिसी?
जूम के साथ इंटरव्यू के दौरान सनी कौशल ने बताया कि प्राइवेसी की वजह से नहीं बल्कि अन्य कारणों से शादी में नो-फोन पॉलिसी लागू की गई थी। उन्होंने कहा, ‘हमने जो किया, वो बहुत दिलचस्प था। हमने प्राइवेसी या फिर किसी और वजह से नहीं बल्कि इसलिए नो-फोन पॉलिसी लागू की क्योंकि हमने महसूस किया कि लोग उस पल को खूब एंजॉय कर रहे हैं। उस वक्त हम में से किसी को भी फोन की जरूरत नहीं थी।’

नो-फोन पॉलिसी का फायदा
सनी कौशल ने बताया कि नो-फोन पॉलिसी की वजह से शादी में मौजूद सभी लोगों को एक-दूसरे के साथ जुड़ने का मौका मिला। उन्होंने कहा, ‘मेरे दोस्त, मेरे रिश्तेदार और कैटरीना के रिश्तेदार, सभी के बीच अच्छी बॉन्डिंग बनी। सब घुल-मिल गए। हमने साथ में पार्टी की और इतना एंजॉय किया कि हमें पता ही नहीं चला कि वे तीन दिन कहां चले गए। कुछ भी छुपाने या दिखाने का कोई दबाव नहीं था। प्रेशर लेकर नहीं हो पाती है शादी।’

आने वाली फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी कौशल अपनी नई फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस मूवी में वह विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे। सनी कौशल की ये फिल्म 9 अगस्त, 2024 को रिलीज हो रही है। विक्की कौशल फिल्म ‘छावा’ में दिखेंगे। वहीं, कैटरीना कैफ पिछली बार सस्पेंस-थ्रिलर ‘मैरी क्रिसमस’ में नजर आई थीं।

इसे भी पढे:-

हरियाणा का सबसे बड़ा एफपीओ मेला

मनोरंजन