शेख हसीना ने हिंसा के बीच प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा, सैन्य हेलीकॉप्टर से भारत रवाना, भारत पहुंचने के बाद इंग्लैंड या फ़िनलैंड जाने की संभावना
05 अगस्त 2024, नई दिल्ली
बांग्लादेश में पिछले महीने से जारी जानलेवा हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के अनुसार, शेख हसीना ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद उन्होंने ढाका छोड़ दिया और किसी सुरक्षित स्थान पर चली गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, इन घटनाओं के बीच शेख हसीना एक सैन्य हेलीकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हो गई हैं।
बहन के साथ प्रधानमंत्री निवास छोड़ा
शेख हसीना ने अपनी बहन के साथ प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास ‘गणभवन’ छोड़कर सुरक्षित जगह पर जाने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में सरकारी नौकरी में आरक्षण खत्म करने को लेकर हिंसक प्रदर्शन चल रहे हैं। प्रदर्शनकारी लगातार प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। आखिरकार, हसीना ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू
प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थकों के बीच भड़की हिंसा में अब तक 14 पुलिसकर्मियों समेत करीब 300 लोगों की जान जा चुकी है। हिंसा में हजारों लोग घायल हुए हैं। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि पूरे देश में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, सोमवार को हिंसा की एक नई घटना में छह लोग मारे गए। हजारों प्रदर्शनकारियों ने ढाका तक लॉन्ग मार्च के लिए इकट्ठा होना शुरू कर दिया था।
छात्र संगठनों का आंदोलन
रविवार को कई छात्र संगठनों के बैनर तले प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर आंदोलन शुरू हुआ था। लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग के समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।