बिहार के बेगूसराय में एक व्यक्ति की सांप के काटने से मौत हो गई। सांप के डसने के बाद झाड़-फूंक, पुलिस जांच और पोस्टमार्टम के बावजूद सांप का पता नहीं चला। लेकिन अंतिम संस्कार के समय, करीब पौने दो फीट लंबा सांप अचानक बाहर निकल आया। (viral news)
पटना: बिहार (Bihar) के बेगूसराय से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहाँ एक व्यक्ति की सांप के काटने से मौत (Death Due to Snake Bite) हो गई थी, लेकिन जब उसका अंतिम संस्कार हो रहा था और मुखाग्नि देने का समय आया, तो मृतक के कपड़ों से करीब पौने दो फीट लंबा सांप निकल आया। इसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। किसी को भी समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा कैसे हो सकता है। लोगों का कहना है कि सांप के काटने के बाद उस व्यक्ति का झाड़-फूंक करवाया गया था। मौत के बाद पुलिस ने जांच की और पोस्टमार्टम भी हुआ, लेकिन उस समय किसी को सांप के बारे में कुछ पता नहीं चला। अब इस घटना को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। (viral news)
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक को सांप ने काटा था, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि, सांप झाड़-फूंक, पुलिस जांच और पोस्टमार्टम के दौरान भी उसके शरीर में ही रहा और जब सिमरिया घाट पर दाह संस्कार किया जा रहा था, तब मृतक के कपड़ों से वह सांप बाहर निकला। (viral news)
अस्पताल मे पहुंचने से पहले हो गई मौत
इस घटना के अनुसार, चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव के रहने वाले 41 साल के धर्मवीर कुमार यादव को 22 अगस्त की रात सांप ने काट लिया था। परिजनों ने बताया कि धर्मवीर कुमार शाम को गाय के लिए हरा चारा उठा रहे थे, तभी किसी जहरीले जीव ने उन्हें काट लिया। इसके बाद उन्हें भगवती स्थान में झाड़-फूंक के लिए ले जाया गया। हालांकि, जब उनकी हालत बिगड़ने लगी, तो ग्रामीणों की मदद से उन्हें दलसिंह सराय के एक निजी अस्पताल में ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। (viral news)
पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 23 अगस्त को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ और शाम को शव को सिमरिया घाट पर दाह संस्कार के लिए ले जाया गया। धर्मवीर यादव को मुखाग्नि दे रहे उनके 10 साल के बेटे शिवशंकर कुमार ने बताया कि जब चिता पर शव रखा जा रहा था, तो सांप बाहर निकला। ग्रामीणों ने सांप की तस्वीरें मोबाइल से लीं। बताया जा रहा है कि वह सांप रसेल वाइपर प्रजाति का था, जिसे बाद में मार दिया गया। (viral news)
विभिन्न दावे किए जा रहे हैं
झाड़-फूंक, पुलिस जांच और पोस्टमार्टम के दौरान सांप के धर्मवीर के कपड़ों में छिपे रहने का दावा किया जा रहा है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि इन सबके बावजूद किसी को सांप का पता कैसे नहीं चला। दावा किया जा रहा है कि श्मशान में कपड़े हटाते समय सांप दिखाई दिया। आशंका जताई जा रही है कि सांप काटने के बाद धर्मवीर के कपड़ों में छिप गया था और दाह संस्कार के समय कपड़े खोलने पर बाहर निकला। वहीं, कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि हो सकता है सांप चिता की लकड़ी में छिपा हुआ हो। viral news
ये भी पढ़ें :- अनंत धरोहर का अनावरण: श्रीराम भारतीय कला केंद्र ने नृत्य नाटक ‘कृष्ण’ के 48वें संस्करण का किया आयोजन