बॉम्बे हाईकोर्ट में कंगना की ‘इमरजेंसी’, सेंसर सर्टिफिकेट न मिलने पर याचिका दायर
04 सितंबर 2024, नई दिल्ली
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी, क्योंकि इस पर एक बार फिर से रोक लगा दी गई है। हाल ही में जबलपुर हाईकोर्ट में फिल्म पर सुनवाई हुई, जहां कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी। फिल्म को अभी तक सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिला है; केवल ऑनलाइन सर्टिफिकेट सीरियल नंबर ही जारी किया गया है।
इसके अलावा, फिल्म के ट्रेलर पर भी रोक लगा दी गई है। दरअसल, सिख समुदाय के कुछ लोगों और उनके प्रतिनिधियों ने फिल्म के कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताते हुए याचिका दायर की थी, जिसमें फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने की मांग की गई थी। हाईकोर्ट ने इस याचिका पर विचार करने का निर्देश दिया है और कहा है कि यदि फिल्म रिलीज के बाद भी कोई आपत्ति होती है, तो याचिकाकर्ता कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं।
यह भी पढ़े:गणित की कोचिंग के नाम पर दरिंदगी, अलीगढ़ में टीचर के खिलाफ केस दर्ज
फिल्म को रिलीज कराने और सेंसर सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए फिल्म की सह-निर्माता कंपनी जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है। कंपनी ने सेंसर बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बोर्ड ने अवैध और मनमाने तरीके से फिल्म का सर्टिफिकेट रोक रखा है। इस याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस बी. पी. कोलाबावाला और फिरदौस पूनावाला की खंडपीठ के सामने सुनवाई होनी है।
फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर पंजाब में भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। सिख समुदाय का कहना है कि फिल्म में उनकी छवि को गलत तरीके से पेश किया गया है और तथ्यों को तोड़ा-मरोड़ा गया है। फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी, और यह 1975 में लागू हुई इमरजेंसी पर आधारित है। फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, और महिमा चौधरी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
यह भी पढ़े: राधिका का सोने के धागे से सजा लहंगा: विदाई में चांद जैसी खूबसूरत रॉयल दुल्हनिया लुक