अनन्या पांडे और वीर दास की जोड़ी: क्या ‘कॉल मी बे’ दर्शकों को बांध पाएगी?
10 सितम्बर 2024 , नई दिल्ली
ओटीटी प्लेटफॉर्म अब बॉलीवुड सितारों के लिए नया मंच बन चुका है, और बड़े-बड़े सितारे भी धीरे-धीरे इस दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में अनन्या पांडे का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने अपनी पहली वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ के जरिए ओटीटी पर कदम रखा है। यह सीरीज आज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। हालांकि, अनन्या का यह डेब्यू और भी प्रभावशाली हो सकता था। अनन्या की अदाकारी में कोई कमी नहीं है, लेकिन सीरीज की कहानी और प्रस्तुति थोड़ी कमजोर लगती है। 8 एपिसोड की इस सीरीज को देखना एक कठिन चुनौती की तरह लगता है।
इस सीरीज में अनन्या पांडे ‘बेला चौधरी’ के किरदार में हैं, वहीं वीर दास ‘सत्यजीत’, गुरफतेह पीरजादा ‘नील’, वरुण सूद ‘प्रिंस’ और विहान समत ‘अगस्त्य’ के रूप में दिखाई देते हैं। कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे किसी भी चीज़ से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता और जो ज़िंदगी को मस्ती के साथ जीना चाहती है। बे (बेला चौधरी) की शादी एक अमीर बिजनेसमैन परिवार में होती है, लेकिन उसके पति अगस्त्य के पास उसे देने के लिए समय नहीं है, जिससे वह खुद को अकेला महसूस करने लगती है।
यह भी पढ़े: डॉ. अनुराग बत्रा ने ‘इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2024’ के लिए भारत में जूरी राउंड की मेजबानी की.
इस दौरान उसकी मुलाकात उसके जिम ट्रेनर प्रिंस से होती है, जिससे वह आकर्षित हो जाती है। एक दिन अगस्त्य उन्हें एक साथ देख लेता है और गुस्से में आकर बे को घर से बाहर निकाल देता है। बे की ज़िंदगी अचानक अमीर से गरीब हो जाती है। वह अपने घर लौटती है, लेकिन वहां भी उसे कोई जगह नहीं मिलती। बे को उम्मीद थी कि उसका भाई उसकी मदद करेगा, लेकिन वह भी पति का पक्ष लेता है।
हताश होकर बे मुंबई चली जाती है और एक नई शुरुआत करने की कोशिश करती है। सोशल मीडिया पर उसका काफी अच्छा फैन बेस होता है और उसे पता है कि सही तरीके से हैशटैग का इस्तेमाल कैसे करना है, जिससे वह ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचा सके। इसी बीच वह एक मशहूर रिपोर्टर सत्यजीत का मजाक उड़ाती है, जिसका वीडियो उसकी दोस्त सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देती है। यह वीडियो वायरल हो जाता है और बे की मुलाकात नील नाम के एक रिपोर्टर से होती है, जो उसी न्यूज चैनल में काम करता है। नील बे के टैलेंट को पहचानता है और उसे अपने ऑफिस में नौकरी पर रख लेता है।
इस सीरीज में अनन्या का चुलबुला अंदाज दर्शकों को पसंद आ सकता है, लेकिन कहानी में थोड़ा और दम होता तो यह और बेहतर हो सकती थी। कुल मिलाकर, आप इस सीरीज को एक बार जरूर देख सकते हैं, लेकिन इसे बार-बार देखने का मन शायद न बने।
यह भी पढ़े: देवी अहिल्या कैंसर पेन एवं पैलिएटिव केयर सेंटर का 11 सितंबर को दिल्ली में किया जाएगा उद्घाटन