22 Sept 2024 , नई दिल्ली
मैनेजमेंट एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट और यूनिटी इंटरनेशनल के साहित्य क्लब द्वारा आज, “भारत और मध्य एशिया” पुस्तक का विमोचन इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली मे किया गया । मैनेजमेंट एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष आईपी अग्रवाल द्वारा पुस्तक का औपचारिक रूप से विमोचन किया गया।इंस्टीट्यूट के उपाध्यक्ष प्रोफेसर ललित अग्रवाल ने अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में भारत की डिप्लोमैटिक उपलब्धियों और सामरिक साझेदारियों पर प्रकाश डाला, विशेष रूप से रक्षा, पर्यटन, संस्कृति और यूरेनियम समझौतों में।इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार साझा किए, जिसमें ताजिकिस्तान के प्रथम सचिव श्री सदरिद्दीन एल सुयारोव और ताजिकिस्तान के चार्ज डी एफ़ेयर्स श्री हबीब मिएजोजोदा शामिल थे।
कार्यक्रम की शुरुआत यूनिटी इंटरनेशनल फाउंडेशन के महासचिव डॉ राजेश मेहता ने दर्शकों और गणमान्य व्यक्तियों के स्वागत भाषण के साथ हुआ। उन्होंने भारत और मध्य एशिया के बीच दीर्घकालिक मित्रता और रणनीतिक संबंधों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कार्यक्रम की पूर्व पीठिका रखी। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज की डीन प्रोफेसर दीपशिखा कालरा गणमान्य अतिथियों धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का आयोजन मैनेजमेंट एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट और यूनिटी इंटरनेशनल के साहित्य क्लब द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समन्वय डॉ शिखा गुप्ता, डॉ स्तुति एन मार्कन, सारिता यादव और डॉ सिमरनजीत कौर ने किया था।