किरण राव की *लापता लेडीज ऑस्कर 2025 की दौड़ में, 23 साल पहले पूर्व पति आमिर खान की फिल्म ने किया था ऑस्कर सफर

किरण राव की *लापता लेडीज ऑस्कर 2025 की दौड़ में, 23 साल पहले पूर्व पति आमिर खान की फिल्म ने किया था ऑस्कर सफर

97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत की आधिकारिक एंट्री किरण राव के निर्देशन में बनी लापता लेडीज है।

नई दिल्ली: वह समय फिर आ गया है जब हम सबकी उम्मीदें उस एक फिल्म पर टिक जाती हैं जो ऑस्कर की दौड़ में शामिल होती है। ऐसा लगता है कि शायद इस बार वही फिल्म होगी जो बेस्ट फॉरेन फिल्म का अवॉर्ड जीतकर लंबे समय से चले आ रहे इंतजार को खत्म कर देगी। इस बार भी जनता की उम्मीदें आसमान पर हैं क्योंकि जिस फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजा गया है, वह यहां काफी पसंद की गई है। यह फिल्म है किरण राव के निर्देशन में बनी लापता लेडीज।

चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया, जो 97वें अकादमी अवॉर्ड्स के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री का चयन करती है, ने लापता लेडीज के नाम की घोषणा की। इस फिल्म को किरण राव ने निर्देशित किया है और इसे आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में प्रमुख भूमिकाएं प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और नितांशी गोयल ने निभाई हैं। जूरी सदस्यों का परिचय फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रवि कोट्टाराकारा ने मीडिया से कराया।

पिछले साल जूड एंथनी जोसेफ की फिल्म 2018 भारत की ओर से ऑस्कर में गई थी, लेकिन 96वें ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। हालांकि, 95वें ऑस्कर में भारत की परफॉर्मेंस बेहतरीन रही थी। एस.एस. राजामौली की आरआरआर के गाने नाटू नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर जीता था, जबकि कार्तिकी गोंसाल्विस और गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री द एलीफेंट व्हिस्परर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री (शॉर्ट) का अवॉर्ड जीता था। साथ ही, शौनक सेन की ऑल दैट ब्रीथ्स भी बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की फाइनल लिस्ट में शामिल हुई थी।

आखिरी बार भारतीय फीचर फिल्म जिसने ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट में जगह बनाई थी, वह थी आमिर खान और आशुतोष गोवारिकर की लगान (2001)। यह फिल्म 74वें अकादमी अवॉर्ड्स में नो मैन्स लैंड से हार गई थी।

ये भी पढ़ें :– “तुम्बाड” ने तोड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड: क्लासिक्स को पछाड़ कर बनी नंबर 1 हॉरर फिल्म

मनोरंजन