भारत में धीमी शुरुआत के बावजूद ‘देवरा’ की वर्ल्डवाइड कमाई शानदार
07 अक्टूबर 2024
साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने 6 साल बाद सोलो फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ से पर्दे पर वापसी की है। 27 सितंबर को रिलीज़ हुई इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर पहले से अनुमानित बज के मुकाबले प्रदर्शन मिला-जुला रहा। जहां वर्ल्डवाइड ‘देवरा’ ने अच्छी कमाई की है, वहीं भारत में इसका प्रदर्शन उतना प्रभावी नहीं रहा। हालांकि, दूसरे वीकेंड में फिल्म की कमाई में सुधार देखने को मिला है।
वर्ल्डवाइड सफलता के जश्न के बीच ‘देवरा’ की टीम सक्सेस पार्टी कर रही है, लेकिन भारतीय दर्शकों की तरफ से मिले रिस्पॉन्स ने कुछ निराश किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 10वें दिन अनुमानित 12.25 करोड़ रुपए की कमाई की, जो दूसरे हफ्ते के वीकेंड की सबसे ज्यादा कमाई है। 9वें दिन तक ‘देवरा’ ने वर्ल्डवाइड 345.50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी।
GOAT से पीछे, लेकिन इंडियन 2 से आगे
कमाई के मामले में ‘देवरा’ की 10वें दिन की परफॉर्मेंस सुपरस्टार थलपति विजय की फिल्म ‘GOAT’ से 1.25 करोड़ रुपए और प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ से 21.9 करोड़ रुपए पीछे रही। हालांकि, अगस्त में रिलीज हुई कमल हासन की ‘इंडियन 2’ को ‘देवरा’ ने पछाड़ दिया है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने शानदार शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे दिन से इसकी कमाई में भारी गिरावट देखी गई।
जल्द शामिल होगी 250 करोड़ क्लब में
‘देवरा’ ने 10 दिनों में कुल 243.12 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है और जल्द ही 250 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद है। यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हुई है। दसवें दिन तेलुगु वर्जन ने 8 करोड़, हिंदी वर्जन ने 3.75 करोड़, कन्नड़ वर्जन ने 12 लाख, तमिल वर्जन ने 35 लाख और मलयालम वर्जन ने 3 लाख रुपए की कमाई की। हिंदी वर्जन के 10वें दिन के कलेक्शन के मामले में ‘देवरा’ ने थलपति की ‘GOAT’ और ‘इंडियन 2’ को पीछे छोड़ दिया है।
यह भी पढ़े: “गुत्थी की वापसी धमाल मचाने को, 23 मार्च को शो का ट्रेलर जारी किया गया