छठ पूजा में देशभर से बिहार का रुख, ट्रेनों में वेटिंग, फ्लाइट्स में महंगे टिकटों की मार
04 नवंबर 2024 ,नई दिल्ली
दिवाली के बाद अब छठ पूजा के लिए ट्रेनों और फ्लाइट्स में टिकटों की भारी मांग हो रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि देशभर से बिहार और झारखंड जाने वाली फ्लाइट्स के टिकटों के दाम कई गुना बढ़ गए हैं। स्थिति यह है कि पटना और दरभंगा जाने के लिए फ्लाइट का किराया दुबई, मलेशिया, बैंकॉक और सिंगापुर जैसी अंतरराष्ट्रीय यात्राओं से भी अधिक हो गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और सूरत जैसे प्रमुख शहरों से बिहार के लिए फ्लाइट्स के किराए में भारी उछाल देखने को मिल रहा है।
ट्रैवल एजेंट राकेश अरोड़ा ने बताया कि त्योहारी सीजन में एयर फेयर में बढ़ोतरी सामान्य है, लेकिन इस साल किरायों में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। कई फ्लाइट्स में एक टिकट का दाम 20,000 रुपये तक पहुंच चुका है।
यह भी पढ़े: डॉ. अनुराग बत्रा ने ‘इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2024’ के लिए भारत में जूरी राउंड की मेजबानी की.
दिल्ली-मुंबई से पटना और दरभंगा के लिए फ्लाइट किराया 13,000 से 18,000 रुपये तक हो गया है, वहीं सूरत से पटना जाने के लिए 4 से 6 नवंबर के बीच एयर फेयर 13,000 से 18,000 रुपये के बीच है। इसके विपरीत, दिल्ली से दुबई, मलेशिया, बैंकॉक और सिंगापुर के लिए फ्लाइट किराया केवल 10,000 से 20,000 रुपये के बीच है।
छठ पूजा के अवसर पर लाखों लोग देश के विभिन्न हिस्सों से यूपी, बिहार और झारखंड की ओर जाते हैं, जिसके चलते ट्रेनों में भी सीटें पूरी तरह बुक हो चुकी हैं। अधिक पैसे देने के बावजूद यात्री कन्फर्म टिकट हासिल करने में असमर्थ हैं। फ्लाइट्स के किरायों में यह वृद्धि सिर्फ छठ पूजा के दौरान देखी जा रही है, इसके बाद की तारीखों में किराए सामान्य हो जाएंगे।