महाराष्ट्र के नासिक में 12 युवाओं के बैंक खातों में अचानक 125 करोड़ रुपये जमा हो गए, जिसे देखकर बैंक अधिकारी भी चकित रह गए। इन युवाओं के खातों में पहले कभी लाख रुपये तक का लेनदेन नहीं हुआ था। असलियत सामने आने पर पुलिस भी स्तब्ध रह गई।
महाराष्ट्र में चुनावी माहौल के बीच नासिक से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। नासिक के 12 बेरोजगार युवाओं के खातों में अचानक 125 करोड़ रुपये आ गए, जिसकी जानकारी मिलते ही वे सब हैरान रह गए। जब वे इस बारे में जानने के लिए बैंक पहुंचे, तो बैंक अधिकारी भी हैरान रह गए। बैंकवालों ने बताया कि यह रकम किसी ने उनके खातों में जमा की है। इन खातों में पहले कभी लाख रुपये का भी लेनदेन नहीं हुआ था, करोड़ों की बात तो बहुत दूर है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार, इन युवाओं के बैंक खाते मालेगांव के मर्चेंट बैंक में हैं, जिनमें पहले कभी हजार रुपये से अधिक का लेनदेन नहीं हुआ था। अचानक इतनी बड़ी राशि खातों में देखकर ये युवा डर गए। उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि यह पैसा उनके खातों में किसने जमा किया। चुनाव के समय में हुई इस घटना ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। कुछ युवाओं ने स्थानीय नेता दादा भुसे को भी इसकी सूचना दी, जिसके बाद जांच शुरू हुई।
किसने किए पैसे ट्रांसफर?
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस लेनदेन के पीछे फर्जी कंपनियों का हाथ हो सकता है और गलती से यह राशि इनके खातों में आ गई हो। कुछ का कहना है कि बैंक की गलती से ऐसा हुआ है, लेकिन बैंक ने स्पष्ट किया कि यह उनके सिस्टम की गलती से नहीं हुआ है, बल्कि यह राशि जानबूझकर इन खातों में जमा की गई है।
100 से 500 करोड़ का लेनदेन
इस घटना के बाद नासिक के मालेगांव में हलचल मच गई है। जांच में पता चला है कि पिछले 15-20 दिनों में बैंक की इस शाखा के इन 12 खातों में 100 से 500 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। फर्जी कंपनियां बनाकर इन युवाओं के नाम पर 10 से 15 करोड़ रुपये तक जमा किए गए हैं। कुछ समय पहले एक व्यक्ति सिराज अहमद ने मालेगांव बाजार समिति में नौकरी दिलाने का झांसा देकर इन युवाओं से उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड और हस्ताक्षर ले लिए थे, जिसका अब खुलासा हो रहा है।
ये भी पढ़ें :- प्रेमिका को इम्प्रेस करने की कोशिश में युवक ने खड़ा किया हंगामा, अब भुगत रहा है जेल की सजा!