ओएनजीसी चौक पर हुआ खौफनाक हादसा, इनोवा के परखच्चे उड़ने से सिहर उठा शहर
12 नवंबर 2024,देहरादून
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। ओएनजीसी चौक के पास तेज रफ्तार इनोवा कार कंटेनर से टकराने के बाद पेड़ से भिड़ गई, जिसमें 6 युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए और दो मृतकों के सिर धड़ से अलग हो गए।
कैंट क्षेत्र में हुआ हादसा
घटना कैंट क्षेत्र के ओएनजीसी चौक के पास की है। पुलिस के मुताबिक, कार किशननगर चौक से तेज रफ्तार में आ रही थी। अचानक यह आगे चल रहे कंटेनर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का बोनट कंटेनर के पिछले हिस्से में फंस गया। इसके बाद कार करीब 100 मीटर तक गलत दिशा में घिसटते हुए एक पेड़ से जा भिड़ी।
यह भी पढ़े: दो दिवसीय ग्लोबल इंडस्ट्रियल कन्वेंशन में उद्यमियों को मिला उद्योग और वित्तीय संस्थानों का समर्थन
मृतकों की पहचान
इस दर्दनाक हादसे में जिन 6 लोगों की मौत हुई, उनकी पहचान इस प्रकार हुई है:
गुनीत (19 वर्ष), निवासी जीएमएस रोड
कुणाल (23 वर्ष), निवासी राजेंद्र नगर, मूल निवासी चंबा, हिमाचल प्रदेश
नव्या गोयल (23 वर्ष), निवासी तिलक रोड
अतुल अग्रवाल (24 वर्ष), निवासी कालिदास रोड
कामाक्षा (20 वर्ष), निवासी कांवली रोड
ऋषव जैन, निवासी राजपुर रोड
घायल व्यक्ति की पहचान सिधेश अग्रवाल (25 वर्ष) के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार में फंसे शवों को निकालने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतकों के शव कार से बाहर निकाले। कार के अंदर शव बुरी तरह फंसे हुए थे, जिससे उन्हें निकालने में काफी समय लग गया। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार और नियंत्रण खोना बताया जा रहा है।
यह हादसा देहरादून के लिए एक चेतावनी है कि सड़क पर तेज रफ्तार का खामियाजा कितना भयावह हो सकता है।
यह भी पढ़े: विकसित भारत सम्मेलन 2024: सशक्त और समृद्ध भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम