13 नवंबर 2024
राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर बुधवार को उपचुनाव के दौरान सुबह 11 बजे तक करीब 24.8% मतदान दर्ज किया गया। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और झुंझुनूं, रामगढ़, दौसा, देवली–उनियारा, खींवसर, सलूंबर (एसटी) और चोरासी (एसटी) के 1,955 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है।
शुरुआती धीमी गति के बाद, दिन चढ़ने के साथ मतदान में तेजी आई। सबसे अधिक मतदान रामगढ़ में 28% से अधिक, खींवसर में 26.67%, चोरासी (एसटी) में 26.45%, सलूंबर (एसटी) में 25.26%, झुंझुनूं में 23% से अधिक, देवली–उनियारा में 22%, और दौसा में 20.4% रिकॉर्ड किया गया।
रामगढ़ और सलूंबर (एसटी) सीटों पर उपचुनाव स्थानीय विधायकों जुबेर खान (कांग्रेस) और अमृत लाल मीणा (भाजपा) के निधन के कारण हुआ है। जबकि झुंझुनूं, दौसा, देवली–उनियारा, खींवसर और चोरासी सीटें वर्तमान विधायकों बृजेंद्र सिंह ओला (कांग्रेस – झुंझुनूं), मुरारी लाल मीणा (कांग्रेस – दौसा), हरीश मीणा (कांग्रेस – देवली–उनियारा), हनुमान बेनीवाल (आरएलपी – खींवसर) और राज कुमार रोत (बीएपी – चोरासी) के जून में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुईं।
इन 7 सीटों पर कुल 69 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला आज शाम 6 बजे मतदान समाप्त होने के बाद होगा। प्रमुख उम्मीदवारों में झुंझुनूं से कांग्रेस के अमित ओला, भाजपा के राजेंद्र भांबू और निर्दलीय राजेंद्र सिंह गुढ़ा; रामगढ़ से कांग्रेस के आर्यन जुबेर और भाजपा के सुखवंत सिंह; दौसा से भाजपा के जगमोहन मीणा और कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा; देवली–उनियारा से कांग्रेस के कस्तूर चंद मीणा, भाजपा के राजेंद्र गुर्जर और निर्दलीय नरेश मीणा; खींवसर से आरएलपी की कनिका बेनीवाल, कांग्रेस की डॉ. रतन चौधरी और भाजपा के रेवंत राम; सलूंबर (एसटी) से कांग्रेस की रेशमा मीणा, भाजपा की शांता मीणा और बीएपी के जितेश कटारा; तथा चोरासी (एसटी) से बीएपी के अनिल कुमार, कांग्रेस के महेश रोत और भाजपा के कारीलाल निनोमा शामिल हैं।