Big Boss18 में ग्लैमर का तड़का! कार्दशियन सिस्टर्स की धमाकेदार एंट्री, शो में मच सकती है हलचल!

Big Boss18 में ग्लैमर का तड़का! कार्दशियन सिस्टर्स की धमाकेदार एंट्री, शो में मच सकती है हलचल!

नई दिल्ली, 14 नवंबर 2024

Big Boss18 में ग्लैमर का तड़का! कार्दशियन सिस्टर्स की धमाकेदार एंट्री, शो में मच सकती है हलचल!को लेकर इन दिनों एक बड़ी खबर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। शो के फिनाले को लेकर चर्चा तेज हो गई है, और खबरों के मुताबिक, फिनाले जनवरी में हो सकता है। हालांकि, TRP के मामले में शो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है, लेकिन घरवालों के झगड़े, दोस्ती और दुश्मनी का खेल फैंस को अपने साथ जोड़े हुए है। अब इस शो में एक ऐसा तड़का लगने जा रहा है, जो इसकी पूरी दिशा बदल सकता है – कार्दशियन सिस्टर्स की एंट्री!

ये भी पढ़ें: सिंघम अगेन ट्रेलर: श्रीलंका में रावण से टक्कर लेने पहुंचे अजय देवगन, फैंस को मिली एक्शन की डबल डोज

जी हां, आपने सही सुना! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के मेकर्स ने इस बार Big Boss18 में ग्लैमर का तड़का! कार्दशियन सिस्टर्स की धमाकेदार एंट्री, शो में मच सकती है हलचल! 18 में विदेशी ग्लैमर और हॉटनेस का तड़का लगाने का प्लान बनाया है। खबरों की मानें तो कार्दशियन सिस्टर्स – किम, कोर्टनी और क्लो, शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने वाली हैं। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि ये बहनें सिर्फ गेस्ट बनकर भी शो का हिस्सा बन सकती हैं। लेकिन अगर तीनों बहनें शो में एंट्री करती हैं, तो कहना गलत नहीं होगा कि शो में ऐसा ग्लैमर और ड्रामा होगा, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती!

खबरों की मानें तो कार्दशियन सिस्टर्स के साथ बातचीत चल रही है, और दिसंबर के महीने में उनकी एंट्री हो सकती है। अभी तक मेकर्स की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर ये सिस्टर्स बिग बॉस के घर में एंट्री करती हैं, तो शो की TRP में आग लग सकती है।

ये भी पढ़ें: प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ का नया पोस्टर रिलीज, टीज़र का इंतजार कर रहे फैंस

आपको याद होगा कि इस साल जुलाई में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में कार्दशियन सिस्टर्स किम और क्लो शामिल हुई थीं। इस ग्रैंड इवेंट में उनकी मौजूदगी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। तभी से ही इंडिया में किम और क्लो का जबरदस्त क्रेज बन चुका है, और अब उनके Big Boss 18 में आने की खबर से फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है।

लेकिन ग्लैमर का तड़का यहीं खत्म नहीं होता। एक और नाम भी चर्चा में है, जो Big Boss 18 का तीसरा वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बन सकता है – अदिति मिस्त्री। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और मॉडल अदिति मिस्त्री के नाम की भी जोर-शोर से चर्चा हो रही है। अगर यह खबर सच साबित होती है, तो शो में एक और हॉट और ग्लैमरस एंट्री हो सकती है। अदिति, बॉलीवुड के फॉर्मर एक्टर साहिल खान के साथ डेटिंग को लेकर पहले भी चर्चा में रह चुकी हैं।

अब देखना यह होगा कि क्या कार्दशियन सिस्टर्स और अदिति मिस्त्री शो में एंट्री लेकर धमाल मचाती हैं, या फिर ये सारी बातें महज अफवाहों तक ही सीमित रह जाएंगी । लेकिन एक बात तो तय है – अगर ये एंट्री हुई, तो शो में गजब का ड्रामा और ग्लैमर देखने को मिलेगा, जो Big Boss 18 की TRP को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा!

मनोरंजन