Viral video डीएसपी संतोष पटेल ने अपने संघर्ष के दिनों में भोपाल में सलमान नाम के व्यक्ति से सब्जियां मुफ्त में लीं। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई।
Viral video : एक कहावत है कि सुख में साथ देने वालों को आप भूल सकते हैं, लेकिन जो दुख में आपके साथ खड़ा रहा हो, उसे भूलना बड़ी भूल होगी। इस कहावत को डीएसपी संतोष पटेल ने सच कर दिखाया। हाल ही में संतोष पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने संघर्ष के दिनों के दोस्त से 14 साल बाद मिलते नजर आ रहे हैं। यह दोस्त कोई और नहीं, बल्कि सब्जी बेचने वाला सलमान है, जो उनके कठिन दिनों में उन्हें मुफ्त में सब्जियां दिया करता था।
डीएसपी संतोष पटेल ने खुद वीडियो शेयर किया (Viral video)
डीएसपी संतोष पटेल ने इस वीडियो को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि सलमान से उनकी मुलाकात भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान हुई थी। सलमान उनकी स्थिति समझकर उन्हें मुफ्त में सब्जियां दे दिया करता था। 14 साल बाद अचानक मिलने पर दोनों बहुत खुश हुए। संतोष पटेल ने कहा, “बुरे वक्त में साथ देने वाले को भूलना किसी पाप से कम नहीं। हमें जीवन में कभी एहसान फ़रामोश नहीं होना चाहिए।”
वीडियो में संतोष पटेल कहते हैं कि संघर्ष के दिनों के कुछ चेहरे मन को खुश कर देते हैं। भोपाल में पढ़ाई के समय सलमान भाई ठेले पर सब्जियां बेचते थे। जब इतने साल बाद उनसे मिले, तो वही ठेले पर सब्जियां बेचते नजर आए। डीएसपी ने कहा कि जो संघर्ष में साथ खड़ा हो, उसे जीवनभर याद रखना चाहिए।(Viral video)
संतोष पटेल ने बताया कि वे 2009 से 2013 तक भोपाल में रहे। उस समय जब कुछ खाने के लिए नहीं होता था, तो सलमान से एक टमाटर या बैंगन ले लिया करते थे। मिलते समय डीएसपी ने सलमान को अपना फोन नंबर दिया और कहा, “अगर कभी जरूरत हो, तो जरूर बताना।
ये भी पढे़ :- IITF 2024 : दिल्ली में 43वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (Trade Fair) 2024