बिग बॉस 18: नॉमिनेशन टास्क में रजत दलाल की बड़ी चूक, अपनी ही मेहनत पर फेरा पानी

बिग बॉस 18: नॉमिनेशन टास्क में रजत दलाल की बड़ी चूक, अपनी ही मेहनत पर फेरा पानी

नई दिल्ली 19, नवंबर 2024

बिग बॉस 18 के घर में हर दिन नई हलचल मच रही है, और नॉमिनेशन टास्क ने इस बार तो मनोरंजन का तड़का ही लगा दिया है। घर के टाइम गॉड बने हुए रजत दलाल, जो अपने फैसलों के लिए जाने जाते हैं, इस हफ्ते टास्क में गड़बड़ कर बैठे और उनका मास्टरप्लान उनके ही खिलाफ चला गया।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18: दिग्विजय राठी और उन्नति तोमर के रिश्ते में दरार, उन्नति ने सोशल मीडिया पर किया बड़ा खुलासा

घरवालों ने निकाली भड़ास
बीते एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के दौरान घरवालों ने एक-दूसरे पर खूब ताने कसे और अपने दिल की भड़ास निकाली। लेकिन नॉमिनेशन का असली मज़ा तब आया जब बिग बॉस ने इस पूरी प्रक्रिया की कमान रजत दलाल को सौंप दी। रजत के हाथ में थी ताकत कि कौन कितनी बार नॉमिनेट कर सकता है।

टास्क में पांच खाने के आइटम आए और रजत ने इन्हें लेकर गेम में ट्विस्ट डाल दिया। सबसे पहले उन्होंने विवियन डीसेना से एक भी आइटम नहीं खाया और उनके नॉमिनेशन राइट छीन लिए। वहीं, कशिश को तीन और चुम दरांग को दो नॉमिनेशन राइट दिए। सब कुछ रजत की स्क्रिप्ट के मुताबिक चल रहा था, लेकिन कहानी में ट्विस्ट यहीं से शुरू हुआ।

रजत की कैलकुलेशन फेल, दिग्विजय हुए नॉमिनेट
जब अविनाश मिश्रा का नंबर आया, तो रजत ने उनके दिए पांचों खाने के आइटम खा लिए और बदले में उन्हें पूरे पांच नॉमिनेशन राइट्स दे दिए। और यहीं रजत से बड़ी गलती हो गई। अविनाश ने इस मौके का फायदा उठाते हुए दिग्विजय राठी को नॉमिनेट कर दिया।

इतना ही नहीं, एलिस कौशिक, शिल्पा शिरोडकर और तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी दिग्विजय को निशाने पर लेते हुए उन्हें नॉमिनेट कर दिया। नतीजा? रजत का पिछले हफ्ते दिग्विजय को बचाने का दांव इस बार उल्टा पड़ गया और दिग्विजय राठी इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में नॉमिनेशन का नया ट्विस्ट: Vivian और Rajat के बीच छिड़ी घमासान!

बिग बॉस ने उड़ाया रजत का मजाक

रजत की गड़बड़ का मजा खुद बिग बॉस ने भी लिया। उन्होंने टास्क के बाद रजत की कैलकुलेशन पर तंज कसते हुए कहा, “टाइम गॉड की घड़ी क्या स्लो हो गई?” इस मजाक के बाद घर में हंसी-ठिठोली का माहौल बन गया।

इस हफ्ते कौन होगा बेघर?
इस हफ्ते कुल सात लोग नॉमिनेट हुए हैं—दिग्विजय राठी, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर, करणवीर मेहरा, एलिस कौशिक और चाहत पांडे। अब देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों का प्यार किसे बचाता है और कौन इस हफ्ते घर से बाहर होगा।

बिग बॉस के घर में हर टास्क के साथ नए रंग देखने को मिल रहे हैं। रजत दलाल की यह गलती गेम को और मसालेदार बना गई है। क्या वह अपनी गलती से सबक लेंगे या अगले टास्क में फिर कोई नया पेंच डालेंगे? जवाब आने वाले एपिसोड में मिलेगा!

मनोरंजन