महाराष्ट्र CM की रेस: फडणवीस के नाम की चर्चा महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर जोरदार खींचतान चल रही है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर मुख्यमंत्री (CM) की कुर्सी संभाल सकते हैं। हालांकि, शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने उम्मीद जताई है कि बिहार और हरियाणा की तर्ज पर एकनाथ शिंदे ही मुख्यमंत्री बने रह सकते हैं।
मुंबई: महाराष्ट्र की सियासी हलचल
महाराष्ट्र में बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट के बीच सीएम पद की लड़ाई अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। सूत्रों का मानना है कि बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री (CM) बनाने का फैसला लगभग पक्का कर लिया है। इस स्थिति में शिंदे को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ सकता है।
विधानसभा में 288 सीटों में से 132 विधायकों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है। 145 के बहुमत के लिए उसे केवल 13 विधायकों की जरूरत है। एनसीपी नेता अजित पवार के 41 विधायकों का समर्थन बीजेपी को और मजबूत बना रहा है। इन समीकरणों के चलते फडणवीस की दावेदारी और पुख्ता नजर आ रही है।
सूत्रों की जानकारी: फडणवीस प्लान
बीजेपी ने अजित पवार की एनसीपी को फडणवीस प्लान से अवगत करा दिया है। सूत्रों के अनुसार, अजित पवार भी फडणवीस के समर्थन में हैं। जल्द ही बीजेपी अपना अंतिम फैसला शिंदे गुट को बता सकती है।
शिंदे फिलहाल अपनी बात पर अड़े हुए हैं, लेकिन राजनीतिक समीकरण उनके पक्ष में नहीं दिख रहे। माना जा रहा है कि बीजेपी, अजित पवार और शिंदे दोनों को डिप्टी सीएम का पद ऑफर कर सकती है। इसके अलावा, मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर भी चर्चा जारी है। खबर है कि शिंदे और अजित पवार जल्द ही अमित शाह से मुलाकात करेंगे।
बीजेपी विधायक दल का नेता कौन बनेगा?
अजित पवार और एकनाथ शिंदे पहले ही अपनी-अपनी पार्टी के विधायक दल के नेता चुने जा चुके हैं। अब बीजेपी को अपने विधायक दल का नेता चुनना बाकी है। इस प्रक्रिया में केंद्रीय पर्यवेक्षक की मौजूदगी अनिवार्य है। पर्यवेक्षक की महाराष्ट्र में तैनाती के बाद विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी।
शिवसेना सांसद का बिहार और हरियाणा वाला तर्क
शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने बिहार और हरियाणा का उदाहरण देते हुए उम्मीद जताई है कि शिंदे को ही मुख्यमंत्री (CM) बनाए रखा जाएगा। उन्होंने कहा,
“जैसे बिहार में नीतीश कुमार को कम सीटों के बावजूद सीएम बनाया गया और हरियाणा में सैनी के चेहरे पर चुनाव जीतकर उन्हें सीएम बनाया गया, महाराष्ट्र में भी शिंदे को मौका दिया जाना चाहिए।”
महाराष्ट्र की राजनीति में यह खींचतान किस अंजाम पर पहुंचेगी, इसका फैसला जल्द ही हो सकता है।
ये भी पढ़ें : GeM पोर्टल : एक सप्ताह तक खरीद बंद, करोड़ों के नुकसान की आशंकालंबे शटडाउन से कारोबारियों को होगी दिक्कत