साइबर ठगी से सावधान: गुरुग्राम में 74 करोड़ की ठगी करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार
05 दिसंबर 2024 , नई दिल्ली
हरियाणा के गुरुग्राम में साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन शातिर ठगों ने पूरे देश में 74 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया। ठग लोगों को मीठी-मीठी बातों में फंसाकर उनसे मोटी रकम ऐंठते थे।
साइबर क्राइम का बढ़ता खतरा
गुरुग्राम पुलिस ने साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कड़ी योजना बनाकर यह कार्रवाई की। साइबर क्राइम के एसीपी प्रियांशु दीवान ने बताया कि इन ठगों के खिलाफ देशभर में 7427 शिकायतें और 292 एफआईआर दर्ज हैं। ये ठग फोन कॉल और अन्य डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल कर लोगों से ठगी करते थे। पुलिस ने उनके पास से 7 मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड बरामद किया है।
यह भी पढ़े: UPPSC PCS Exam : बार-बार बदली जा रही तारीखों से छात्र नाराज, विरोध प्रदर्शन तेज
कैसे फंसाते थे ठग?
ठग अलग-अलग तरीकों से लोगों को जाल में फंसाते थे। शेयर ट्रेडिंग और निवेश के नाम पर लोगों को आकर्षित किया जाता था। भरोसा जीतने के बाद ठग धीरे-धीरे उनसे बड़ी रकम ठग लेते थे।
पुलिस की सख्ती और आपकी सतर्कता जरूरी
हालांकि पुलिस ने ठगों पर शिकंजा कसते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि आम लोगों को जागरूक होना बेहद जरूरी है।
ठगी से बचने के लिए सुझाव
अनजान कॉल्स से सतर्क रहें: अगर कोई फोन पर निवेश, इनाम, या अन्य योजनाओं का लालच दे, तो तुरंत सतर्क हो जाएं।
व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें: अपने बैंक खाते, ओटीपी या अन्य व्यक्तिगत जानकारी किसी से भी साझा न करें।
विश्वसनीय स्रोतों पर ही भरोसा करें: निवेश या लेनदेन करते समय केवल भरोसेमंद और प्रमाणित प्लेटफॉर्म का ही उपयोग करें।
साइबर क्राइम हेल्पलाइन का उपयोग करें: अगर ठगी का शिकार हो जाएं, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करें।
साइबर ठगी से बचने के लिए सतर्कता और जागरूकता बेहद जरूरी है। डिजिटल दुनिया में थोड़ी सी असावधानी आपकी मेहनत की कमाई को खतरे में डाल सकती है।
यह भी पढ़े: Instagram पर Himansh Kohli का प्यार भरा ऐलान: ‘Together Forever’