जनता पार्टी ने बनाया ‘दिल्ली डेमोक्रेटिक अलायंस’, चुनाव से पहले बड़ी घोषणा

जनता पार्टी ने बनाया ‘दिल्ली डेमोक्रेटिक अलायंस’, चुनाव से पहले बड़ी घोषणा

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले जनता पार्टी, जनहित दल और दिल्ली जनता पार्टी ने मिलकर एक नया गठबंधन ‘दिल्ली डेमोक्रेटिक अलायंस’ बनाने का ऐलान किया है। आज कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हुई इस घोषणा के दौरान इन पार्टियों ने दिल्ली के विकास, पारदर्शी शासन और भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन का वादा किया।

तीनों पार्टियां रहेंगी मुख्य घटक दल

इस गठबंधन में जनता पार्टी, जनहित दल और दिल्ली जनता पार्टी मुख्य दल के रूप में काम करेंगी। गठबंधन का उद्देश्य दिल्ली के नागरिकों को एक ऐसा विकल्प देना है, जो उनकी समस्याओं को हल कर सके और राजधानी को एक नई दिशा में ले जाए।

नेताओं का वादा

इस अवसर पर जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत चतुर्वेदी, जनहित दल के अध्यक्ष अंशुमन जोशी, और दिल्ली जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सीमापुरी विधायक धर्मेंद्र कोली ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने दिल्ली के नागरिकों के लिए एक बेहतर और समावेशी भविष्य का वादा किया।

जनता पार्टी
जनता पार्टी ने बनाया ‘दिल्ली डेमोक्रेटिक अलायंस’, चुनाव से पहले बड़ी घोषणा
  • नवनीत चतुर्वेदी ने कहा:
    “हम दिल्ली को ऐसा शहर बनाना चाहते हैं, जहां हर व्यक्ति अपने सपने पूरे कर सके। बेहतर सड़कें, स्वच्छ पर्यावरण, और रोजगार के नए अवसर हमारी प्राथमिकताएं होंगी। बदलाव का वक्त आ चुका है।”
  • अंशुमन जोशी ने कहा:
    “दिल्ली को ईमानदार और भरोसेमंद नेतृत्व की जरूरत है। यह गठबंधन जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए है। हम हर समस्या का ठोस समाधान देंगे।”
  • धर्मेंद्र कोली ने कहा:
    “दिल्ली के लोगों की कठिनाइयों को हमने करीब से देखा है। हमारा मकसद ऐसा शासन लाना है, जो केवल वादे न करे, बल्कि धरातल पर बदलाव लाए।”

जल्द आएगा विस्तृत घोषणापत्र

नेताओं ने भरोसा दिलाया कि आने वाले हफ्तों में गठबंधन शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और परिवहन जैसे अहम मुद्दों पर अपना विस्तृत घोषणापत्र जारी करेगा। उन्होंने दिल्ली के नागरिकों से इस गठबंधन का समर्थन करने और राजधानी को एक नई दिशा में ले जाने में सहयोग करने की अपील की।

‘दिल्ली डेमोक्रेटिक अलायंस’ ने चुनावी राजनीति में नई ऊर्जा भर दी है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि यह गठबंधन जनता की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है।

ये भी पढ़ें :- 2024 यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा: फिजिकल टेस्ट का ऐलान, जानें कब होगा!

देश पॉलिटिक्स