बेगूसराय: पकड़ौआ विवाह 2.0 – जबरन शादी की नई पटकथा!
14 दिसंबर 2024 , नई दिल्ली
बिहार का बेगूसराय एक बार फिर से अपने पुराने दिनों की याद दिला रहा है। पकड़ौआ विवाह की ग्रैंड री-एंट्री हुई है, और इस बार किस्सा मुफस्सिल थाना क्षेत्र से है। मामला ऐसा है कि पढ़कर हंसी आएगी और सिर भी चकराएगा।
गुरुजी बने दूल्हा – जबरदस्ती!
कहानी शुरू होती है जिनेंदपुर पंचायत से, जहां एक बीपीएससी शिक्षक अवनीश ने अपनी किस्मत पर खुद ही शिकंजा कस लिया। 4 साल तक एएनएम ट्रेनिंग कर रही लड़की के साथ उनका दिलफेंक अफेयर चला। लेकिन जैसे ही गुरुजी को सरकारी नौकरी मिली, उनका दिल अचानक करियर प्लानिंग पर आ गया। शादी करने के नाम पर अवनीश ने हाथ पीछे खींच लिया।
लव स्टोरी बनी हॉरर स्टोरी!
लड़की ने बताया कि अवनीश बड़े ही सधे तरीके से उसे होटल और स्कूल में बुलाते रहे। यहां तक कि 10 दिन पहले भी स्कूल बुलाकर शादी से साफ इनकार कर दिया। लेकिन प्यार में चोट खाई हुई जनता कब चुप रहती है? जैसे ही अवनीश मिलने आया, गांववालों ने उसे घेर लिया। और फिर क्या – मंदिर में पंडित जी को भी जल्दी बुलाया और सात फेरे तुरंत करवा दिए!
ये भी पढ़ें : 18 साल की उम्र में शतरंज के वर्ल्ड चैंपियन बने खिलाड़ी “डी गुकेश”, 17 दिन में 11 करोड़ की कमाई, नेटवर्थ 20 करोड़ के पार
ग्रामीण बोले, ‘मजे करो बेटा!’
लड़की के परिवार ने भी इस फैसले को जबरदस्त सामाजिक न्याय बताया। उनका कहना था कि “इतने सालों तक अगर लड़के ने रोमांस किया है, तो शादी से इंकार कैसे कर सकता है?”
पकड़ौआ विवाह: पार्ट 2 रिलीज़
बेगूसराय में पकड़ौआ विवाह की चर्चा 1980 के दशक में खूब थी, जब लड़कों को पकड़-पकड़ कर शादी करवाई जाती थी। अब जब नए शिक्षकों की बहाली हुई है, तो ये पुरानी परंपरा नए कलेवर में लौट आई है।
सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग मेमे फेस्ट मना रहे हैं। कोई इसे शादी का सरप्राइज टेस्ट कह रहा है, तो कोई इसे लव स्टोरी का कड़वा अंत बता रहा है।
पुलिस शांत, गांववालों का उत्साह तगड़ा
मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। अवनीश भी अब अनमने मन से गृहस्थी का पाठ पढ़ने को तैयार दिख रहे हैं। वहीं, गांववाले इसे बेगूसराय की खासियत बताते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं।
प्यार कीजिए, लेकिन अगर नौकरी लग जाए तो शादी से इंकार करना भारी पड़ सकता है। और हां, बेगूसराय के मंदिरों में सावधानी बरतिए – पता नहीं कब आप भी दूल्हा बन जाएं!
ये भी पढ़ें : ‘Mardaani 3’ में Rani Mukerji की वापसी, 2026 में होगी फिल्म की रिलीज!