3 साल बाद राज कुंद्रा की चुप्पी टूटी: आखिर क्यों मांगा इंसाफ?

3 साल बाद राज कुंद्रा की चुप्पी टूटी: आखिर क्यों मांगा इंसाफ?

चुप्पी तोड़ते ही आया बड़ा खुलासा, राज कुंद्रा ने खोली अपनी बात

17 दिसंबर 2024, नई दिल्ली

बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘मुझे न्याय चाहिए, शिल्पा का नाम मत घसीटिए’

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पिछले तीन साल से विवादों में घिरे हुए हैं। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर अपने प्रोडक्शन हाउस में अश्लील कंटेंट बनाने के कई केस चल रहे हैं। इन मामलों को लेकर अब राज कुंद्रा ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी और खुलकर अपना पक्ष रखा।

“मुझे न्याय चाहिए”


राज कुंद्रा ने कहा, “पिछले 3 सालों से मीडिया में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। मुझे लगा कि मेरी चुप्पी ही सबसे बेहतर है। लेकिन जब परिवार का नाम इसमें घसीटा जाने लगा, तब मुझे लगा कि अब सामने आकर बोलना जरूरी है। मुझे भारतीय न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।”

यह भी पढ़े: UPPSC PCS Exam : बार-बार बदली जा रही तारीखों से छात्र नाराज, विरोध प्रदर्शन तेज

उन्होंने आगे कहा, “जिन 13 लोगों के नाम आरोपपत्र में शामिल हैं, उनमें से मैं अकेला हूं जो यह कह रहा हूं कि इस मामले को जल्द अंजाम तक पहुंचाया जाए। अगर कोई दोषी है, तो उस पर आरोप तय किए जाएं और यदि निर्दोष है, तो उसे मुक्त किया जाए। अगर यह 1% भी सच होता, तो मैं रिहाई की मांग नहीं करता। मुझे न्याय चाहिए और मैं पिछले 3 साल से इसके लिए लड़ रहा हूं। आर्थर रोड जेल में 63 दिन बिताना मेरे लिए बहुत कठिन था। उन 63 दिनों में परिवार से दूर रहना मुश्किल भरा समय था। लेकिन मुझे यकीन है कि मैं यह केस जीतूंगा।”

शिल्पा शेट्टी का नाम लिए जाने पर बोले- ‘यह गलत है


शिल्पा शेट्टी का नाम विवाद में बार-बार घसीटे जाने पर राज कुंद्रा ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, “शिल्पा शेट्टी ने अपनी मेहनत से यहां तक का सफर तय किया है। यह बेहद गलत है कि मेरा विवाद है और उसमें आप मेरी पत्नी का नाम घसीट रहे हैं। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि आपको ज्यादा क्लिक और व्यूज मिल सकें।”

उन्होंने आगे कहा, “शिल्पा शेट्टी के नाम का इस्तेमाल करके वायरल खबरें बनाई जाती हैं। लेकिन यह बहुत अनुचित है। किसी विवाद से जिसका कोई लेना-देना नहीं है, उसकी प्रतिष्ठा क्यों खराब की जा रही है? मैं सिर्फ उसका पति हूं, आप मुझसे सवाल कर सकते हैं। मैं पिछले 15 सालों से भारत में हूं, एक बिजनेसमैन के तौर पर मैंने यहां बहुत इन्वेस्ट किया है। लेकिन किसी की प्रतिष्ठा को इस तरह खराब करना गलत है।”

शिल्पा ने देश के लिए बहुत कुछ किया है


राज कुंद्रा ने कहा, “शिल्पा ने देश के लिए बहुत कुछ किया है और मेहनत से अपनी पहचान बनाई है। आप मेरे किसी विवाद में उसका नाम जोड़कर उससे यह सब नहीं छीन सकते। मेरे बारे में आप कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन मेरे परिवार को इसमें मत घसीटिए।”

राज कुंद्रा ने अंत में साफ शब्दों में कहा कि उन्हें न्याय पर पूरा भरोसा है और वह कानूनी तरीके से अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़े: ‘Mardaani 3’ में Rani Mukerji की वापसी, 2026 में होगी फिल्म की रिलीज!

मनोरंजन