ऑस्कर 2025 की दौड़ में ‘संतोष’ का जलवा, भारत में रिलीज डेट का ऐलान

ऑस्कर 2025 की दौड़ में ‘संतोष’ का जलवा, भारत में रिलीज डेट का ऐलान

21 दिसंबर 2024, नई दिल्ली

आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘लापता लेडीज’ भले ही ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हो चुकी हो, लेकिन यूनाइटेड किंगडम की हिंदी फिल्म ‘संतोष’ ने इस साल अपनी जगह पक्की कर ली है। ‘संतोष’ को ‘बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म’ कैटेगिरी में ऑस्कर 2025 की शॉर्टलिस्ट में शामिल किया गया है। यह फिल्म भारत में अभी तक रिलीज नहीं हुई है, लेकिन अब मेकर्स ने इसकी थिएट्रिकल रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

कब रिलीज होगी ‘संतोष’ भारत में?
शहाना गोस्वामी और सुनीता रजवार के दमदार अभिनय से सजी इस फिल्म का भारतीय दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। मेकर्स ने हाल ही में घोषणा की कि ‘संतोष’ अगले साल 10 जनवरी, 2025 को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: चुप्पी तोड़ते ही आया बड़ा खुलासा, राज कुंद्रा ने खोली अपनी बात

ऑस्कर में ‘संतोष’ की उपलब्धि
ग्रामीण उत्तर भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित इस हिंदी फिल्म को यूनाइटेड किंगडम ने अकादमी पुरस्कार 2025 के लिए अपने आधिकारिक सबमिशन के रूप में भेजा था। फिल्म ने ‘बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म’ कैटेगिरी में जगह बनाई है। इस कैटेगिरी में दुनिया भर की 85 फिल्मों में से केवल 15 को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

कान्स फिल्म फेस्टिवल और आलोचकों की सराहना
मई 2024 में 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर के दौरान ‘संतोष’ ने आलोचकों से खूब प्रशंसा बटोरी। फिल्म की कहानी, अभिनय और निर्देशन को लेकर इसे इंटरनेशनल स्तर पर सराहा गया है।

फिल्म की कहानी और किरदार
संध्या सूरी द्वारा निर्देशित ‘संतोष’ एक यंग हिंदू विधवा की कहानी है, जिसे सरकारी योजना के तहत अपने दिवंगत पति की पुलिस कांस्टेबल की नौकरी विरासत में मिलती है। शहाना गोस्वामी ने इस किरदार को बेहद सजीव तरीके से निभाया है।

फिल्म में सुनीता रजवार ने एक अनुभवी इंस्पेक्टर शर्मा का किरदार निभाया है, जो एक दलित किशोरी की हत्या के क्रूर मामले की जांच कर रही हैं। इस दौरान, शहाना का किरदार संस्थागत भ्रष्टाचार और सामाजिक चुनौतियों के बीच उलझा हुआ नजर आता है।

ये भी पढ़ें: ‘पुष्पा 2: द रूल’: फिल्म ने दो दिनों में तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड

इंटरनेशनल को-प्रोडक्शन का शानदार उदाहरण
‘संतोष’ को यूनाइटेड किंगडम, भारत, जर्मनी और फ्रांस का सहयोग प्राप्त है। इस इंटरनेशनल को-प्रोडक्शन ने भारतीय ग्रामीण जीवन की वास्तविकता को खूबसूरती से दर्शाया है।

भारत में उत्सुकता चरम पर
ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने के बाद से ‘संतोष’ भारतीय दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। इसके थिएट्रिकल रिलीज का ऐलान न केवल फिल्म प्रेमियों के लिए खुशी की बात है, बल्कि यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत में फिल्म को कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

10 जनवरी, 2025 को जब ‘संतोष’ भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक देगी, तो यह देखना रोमांचक होगा कि यह ऑस्कर की दौड़ में देश का कितना प्रभावशाली प्रतिनिधित्व करती है।

मनोरंजन