सचिन तेंदुलकर बने 12 साल की सुशीला मीणा के फैन, लेडी जहीर खान बनीं सोशल मीडिया सेंसेशन

सचिन तेंदुलकर बने 12 साल की सुशीला मीणा के फैन, लेडी जहीर खान बनीं सोशल मीडिया सेंसेशन

21 दिसंबर 2024 , नई दिल्ली

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की 12 वर्षीय सुशीला मीणा ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का ध्यान अपनी शानदार गेंदबाजी से खींच लिया है। धरियावद तहसील के रामेर तालाब गांव की रहने वाली सुशीला का गेंदबाजी एक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद सचिन तेंदुलकर ने इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान से पूछा, “क्या आपने इसे देखा है?”

सुशीला के गेंदबाजी एक्शन को जहीर खान जैसा बताया जा रहा है। बाएं हाथ की गेंदबाज सुशीला पूरे आत्मविश्वास और लय में गेंदबाजी करती नजर आ रही हैं। उनके रनअप और गेंदबाजी शैली जहीर खान से काफी मिलते-जुलते हैं।

ये भी पढ़ें: 18 साल की उम्र में शतरंज के वर्ल्ड चैंपियन बने खिलाड़ी “डी गुकेश”, 17 दिन में 11 करोड़ की कमाई, नेटवर्थ 20 करोड़ के पार

सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “सरल, सहज और देखने में बहुत प्यारा! सुशीला की गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक दिखती है, जहीर खान। क्या आपने इसे देखा है?”

सुशीला के पिता रतनलाल मीणा और मां शांति बाई मीणा मजदूरी और खेती करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। सुशीला ने अपने स्कूली स्तर पर कई क्रिकेट प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है।

सुशीला के इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई उन्हें “लेडी जहीर खान” कह रहा है तो कोई उन्हें भारत की भविष्य की स्टार गेंदबाज मान रहा है। वीडियो में सुशीला जहीर खान की तरह ही रनअप लेते हुए गेंदबाजी करती नजर आ रही हैं, और उनका बॉल रिलीज करने का तरीका भी हूबहू जहीर खान की शैली को दर्शाता है।

खेल देश